केशकाल/कोंडागांव: हाथरस में हुए गैंगरेप के विरोध में कोंडागांव एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग के नेतृत्व में केशकाल बस स्टैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया गया .NSUI ने विरोध प्रदर्शन करते हुए यूपी के सीएम से इस्तीफे की मांग की है.
पढ़ें- पंडरिया युवक कांग्रेस ने किया पीएम मोदी और UP के सीएम योगी का पुतला दहन
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग ने बताया कि उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर पूरा देश आक्रोशित है. इस घटना में अभी तक किसी प्रकार की बड़ी कार्रवाई देखने को नहीं मिलना सरकार की संलिप्तता को दर्शाता है. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार केशकाल के बस स्टैंड में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले का दाह संस्कार कर विरोध प्रदर्शन करते हुए इस्तीफे की मांग की है. इस घटना के लिए जल्द से जल्द उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और इसके दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.
छत्तीसगढ़ में हो रहा प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 14 सितंबर को युवती के साथ हुई हैवानियत का मामला गरमाया हुआ है. युवती के साथ गैंगरेप कर उसे बहुत मारा गया था, उसकी हड्डियां तोड़ दी गई थी और जीभ काट दी गई थी. हालांकि यूपी पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है, जिसके बाद से सरकार पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है. इस मामले को लेकर अब छत्तीसगढ़ के लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. सरकार भी इस मामले में अब बैकफुट पर नजर आ रही है.