ETV Bharat / state

कोंडागांव: गणतंत्र दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं फहरा तिरंगा, ग्रामीण नाराज - kondagaon updated news

26 जनवरी के दिन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता और अधिकारी नदारद रहे. यहां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण नहीं किया गया.

No flag hoisting in Anganwadis on Republic Day
आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं फहरा तिरंगा
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 4:08 PM IST

कोंडागांव: जहां एक ओर पूरे देश में 26 जनवरी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, वहीं बस्तर के कई अंदरूनी इलाके हैं जहां ध्वजारोहण तक नहीं हुआ. राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण नहीं होने से ग्रामीण काफी नाराज नजर आए. उन्होंने ETV भारत से चर्चा के दौरान बताया की वैसे तो हफ्ते में एक या दो दिन ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ड्यूटी पर आते हैं. लेकिन 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व के दिन उनके आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण तक नहीं किया गया.

गणतंत्र दिवस पर आंगनबाड़ी नहीं पहुंचे कार्यकर्ता
कोंडागांव से 25 किलोमीटर दूर नारायणपुर रोड के पोयापारा पाला गांव में 26 जनवरी पर तिरंगा नहीं फहराया गया. यहां के आंगनबाड़ी केंद्र से कार्यकर्ता नदारद रहे. यही हालात कोरहोबेड़ा गांव में देखने को मिला यहां भी आंगनबाड़ी केंद्रों में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा नहीं फहराया गया.

अक्सर आंगनबाड़ी केंद्रों से गायब रहते हैं कार्यकर्ता
ग्रामीणों ने बताया की पोयापारा पाला के आंगनवाड़ी केंद्र में लगभग 14 बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन, आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता भागवती मानिकपुरी केवल हफ्ते में एक बार ही आंगनबाड़ी आती है. वहीं कोरहोबेड़ा आंगनबाड़ी में भी यही स्थिति है. 26 जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्रों में झंडा नहीं फहराने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है.

कोंडागांव: जहां एक ओर पूरे देश में 26 जनवरी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, वहीं बस्तर के कई अंदरूनी इलाके हैं जहां ध्वजारोहण तक नहीं हुआ. राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण नहीं होने से ग्रामीण काफी नाराज नजर आए. उन्होंने ETV भारत से चर्चा के दौरान बताया की वैसे तो हफ्ते में एक या दो दिन ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ड्यूटी पर आते हैं. लेकिन 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व के दिन उनके आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण तक नहीं किया गया.

गणतंत्र दिवस पर आंगनबाड़ी नहीं पहुंचे कार्यकर्ता
कोंडागांव से 25 किलोमीटर दूर नारायणपुर रोड के पोयापारा पाला गांव में 26 जनवरी पर तिरंगा नहीं फहराया गया. यहां के आंगनबाड़ी केंद्र से कार्यकर्ता नदारद रहे. यही हालात कोरहोबेड़ा गांव में देखने को मिला यहां भी आंगनबाड़ी केंद्रों में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा नहीं फहराया गया.

अक्सर आंगनबाड़ी केंद्रों से गायब रहते हैं कार्यकर्ता
ग्रामीणों ने बताया की पोयापारा पाला के आंगनवाड़ी केंद्र में लगभग 14 बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन, आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता भागवती मानिकपुरी केवल हफ्ते में एक बार ही आंगनबाड़ी आती है. वहीं कोरहोबेड़ा आंगनबाड़ी में भी यही स्थिति है. 26 जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्रों में झंडा नहीं फहराने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है.

Intro:जिला मुख्यालय कोंडागांव से 25 किलोमीटर नारायणपुर रोड पर ग्राम पंचायत पोयापारा पाला ,यहां पर 26 जनवरी के दिन आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता नदारद रहे उनके द्वारा सरकारी भवन में गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण का कार्यक्रम नहीं किया गया, यही स्थिति बयानार थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय कोंडागांव से 50 किलोमीटर दूर कोरहोबेड़ा के आंगनबाड़ी में भी रही जहां 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व के दिन जमीनी स्तर के कार्यकर्ता नदारद रहे, यहां आंगनबाड़ियों की साफ-सफाई साज-सज्जा नहीं की गई और ना ही ध्वजारोहण किया गया,
Body:ग्रामीणों ने बताया की पोयापारा पाला के आंगनवाड़ी केंद्र में लगभग 14 बच्चे पढ़ते हैं पर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता भागवती मानिकपुरी केवल 26 जनवरी के दिन ही नहीं, हफ्ते में एकाध ही बार ,कभी-कभी तो हफ्तों गायब रहती हैं, वहीं कोरहोबेड़ा आंगनबाड़ी में भी यही स्थिति रही , ग्रामीणों ने बताया कि धनेश्वरी सेठिया जो कि कोरहोबेड़ा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं उनके द्वारा केंद्र में राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी को लेकर किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं की गई।


3 फाइल्स अटैच्ड-

1_आंगनबाडी_पाला

Bytes क्रमशः
1: श्यामलाल दीवान, ग्राम_पाला,
2: कुलबती, ग्राम_पाला,
3: one to one with दिव्या कुंजाम, आंगनबाड़ी सहायिका, ग्राम_पाला,

2_आंगनबाड़ी_कोरहोबेड़ा

Bytes
1: सैजुराम मरावी, ग्राम_कोरहोबेड़ा,


3_बाइट_वरुण_नागेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, कोंडागांवConclusion:जहां एक ओर पूरे देश में प्रदेश में हर कोने में 26 जनवरी का पर्व राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया गया वहीं कई अंदरूनी इलाके हैं जहां पर जमीनी स्तर के कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करते हैं और शासन- प्रशासन की योजनाओं को ठेंगा दिखाते हुए नदारद रहते हैं जिससे ग्रामीण ग्रामीणों में काफी रोष है।

राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के दिन आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण नहीं होने से ग्रामीण काफी नाराज नजर आए उन्होंने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान बताया की वैसे तो हफ्ते में एकाध दिन ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ड्यूटी पर आते हैं पर आज 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व के दिन उनका आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण ना करने से वे काफी दुखी हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.