कोंडागांव : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'पौधा तुंहर दुआर' की तर्ज पर पूरे प्रदेश में पौधों के रोपण पर जोर दिया जा रहा है, ताकि वातावरण को शुद्ध और अनुकूल बनाया जा सके. वहीं नक्सली मोर्चे पर तैनात केशकाल CRPF 188 बटालियन G कंपनी की ओर से कोंडागांव 188 बटालियन कमांडेंट सुनील कुमार के मार्गदर्शन में केशकाल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास और केशकाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में पौधारोपण किया गया है. बता दें कि CRPF के जवानों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 200 से ज्यादा पौधों का रोपण किया है, जिसमें नीम, अर्जुन, सागौन, पीपल, बरगद, मौलश्री, अमलतास, गुलमोहर, अशोक ,लोंजी, अमरूद, आम, काजू और महुआ जैसे पौधे शामिल हैं.
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान CRPF 188 बटालियन 'जी' कंपनी के सहायक कमांडेंट राकेश कुमार रोशन ने कहा कि 188 बटालियन CRPF की ओर से इस तरह के कार्यक्रम कोंडागांव के विभिन्न इलाकों में लगातार चलाए जा रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता और स्थानीय लोगों में पुलिस और फोर्स के बीच शांतिपूर्ण संबंध स्थापित करना है. साथ ही आम जनता को वृक्ष की अहमियत और पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताना है, ताकि वातावरण को शुद्ध रखा जा सके. इस कार्यक्रम में CRPF ने उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. इस पौधारोपण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्थानीय लोगों ने CRPF 'जी' कंपनी की 188 वाहिनी को धन्यवाद दिया.
इच्छुक लोग इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत की है. इसके तहत शहरभर में पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए घर-घर जाकर पौधे बांटे जा रहे हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7587014628 भी जारी किया गया है. कोंडागांव और केशकाल वन विभाग लोगों के बताए पते पर जाकर पौधा निःशुल्क वितरित कर रहा है. केशकाल वनमंडल के अंतर्गत पौधे घर पर प्राप्त करने के लिए इच्छुक लोग फूलवती कोड़ोपी मोबाइल नंबर 9131337586, अंकित निषाद 623227365 और श्रवण कुमार सलाम 9424277504 के मोबाइल नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति को अधिकतम 5 पौधे दिए जाएंगे.
पढ़ें: कोंडागांव: PCC चीफ ने की 'पौधा तुंहर दुआर' योजना की शुरुआत
कोंडागांव में 2 लाख पौधों के वितरण का लक्ष्य
बता दें कि वनमंडल कोंडागांव क्षेत्र में 50 हजार पौधे और जिले में 2 लाख पौधा वितरण का लक्ष्य रखा गया है. इस योजनांतर्गत अमरूद, कटहल, बेर, आम, बादाम, काजू, मुनगा और गंगा इमली के पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही इन पौधों का वितरण अलग-अलग हाट-बाजारों में अलग-अलग दिनों में किया जाएगा.