ETV Bharat / state

22 जवानों ने रजबंधा तलाब में दिखाया दम, मानसून से पहले तैयारी में जुटे जवान

ASI बीएस मार्को के नेतृत्व में नगर सेना के 22 जवान को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया. इससे पहले सभी को आपदा से निपटने के लिए कटक, जबलपुर, सागर में विशेष प्रशिक्षण दिया गया था. मानसून से पहले रजबंधा तलाब में मॉकड्रिल किया गया, जिससे मानसून के दौरान बाढ़ से निपटा जा सके.

author img

By

Published : May 30, 2019, 9:58 AM IST

22 जवानों ने बाढ़ से निपटने के लिए रजबंधा तलाब में किया मॉकड्रिल

कोण्डागांव: मानसून आते ही पुलिस-प्रशासन एक्शन में आ गई है. कोंडागांव के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर सेना के 22 जवानों ने स्थानीय रजबंधा तलाब में बाढ़ से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के बाद सभी उपकरणों की जांच भी की गई.

22 जवानों ने बाढ़ से निपटने के लिए रजबंधा तलाब में किया मॉकड्रिल

इस प्रशिक्षण में ASI बीएस मार्को के नेतृत्व में नगर सेना के 22 जवान को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया. इससे पहले सभी को आपदा से निपटने के लिए कटक, जबलपुर, सागर में विशेष प्रशिक्षण दिया गया था. मानसून से पहले रजबंधा तलाब में मॉकड्रिल किया गया, जिससे मानसून के दौरान बाढ़ से निपटा जा सके.

कोण्डागांव में मानसून के दौरान कई गांव टापू में बदल जाते हैं. जिससे जानमाल को भारी नुकसान होता है. इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने मानसून से पहले 'बाढ़ बचाओ' मॉकड्रिल किया.

कोण्डागांव: मानसून आते ही पुलिस-प्रशासन एक्शन में आ गई है. कोंडागांव के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर सेना के 22 जवानों ने स्थानीय रजबंधा तलाब में बाढ़ से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के बाद सभी उपकरणों की जांच भी की गई.

22 जवानों ने बाढ़ से निपटने के लिए रजबंधा तलाब में किया मॉकड्रिल

इस प्रशिक्षण में ASI बीएस मार्को के नेतृत्व में नगर सेना के 22 जवान को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया. इससे पहले सभी को आपदा से निपटने के लिए कटक, जबलपुर, सागर में विशेष प्रशिक्षण दिया गया था. मानसून से पहले रजबंधा तलाब में मॉकड्रिल किया गया, जिससे मानसून के दौरान बाढ़ से निपटा जा सके.

कोण्डागांव में मानसून के दौरान कई गांव टापू में बदल जाते हैं. जिससे जानमाल को भारी नुकसान होता है. इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने मानसून से पहले 'बाढ़ बचाओ' मॉकड्रिल किया.

Intro:कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कोण्डागाँव के निर्देशन व मार्गदर्शन में नगर सेना कोण्डागाँव के 22 जवानों द्वारा स्थानीय रजबंधा सरोवर में बाढ़ से निपटने मॉकड्रिल किया गया।




Body:ASI बी एस मार्को के नेतृत्व में नगर सेना के 22 जवान जिनकी बाढ़ आपदा से निपटने विशेष प्रशिक्षण कटक, जबलपुर, सागर, में हुई उन्होंने मानसून से पहले रजबंधा सरोवर में विशेषाभ्यास किया ताकि मानसून के दौरान बाढ़ आपदा से निपटा जा सके।
बाइट _ बी एस मार्को ASIConclusion:आपको बता दें कि जिला कोण्डागाँव में मानसून के दौरान भारी बारिश के चलते कई गांव टापू में बदल जाते हैं और बाढ़ के चलते जानमाल का भारी नुकसान होता है जिससे निपटने पुलिस प्रशासन ने मानसून से पहले बाढ़ बचाओ मॉकड्रिल अभ्यास रजबंधा सरोवर में किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.