कोंडागांव: केशकाल विधायक संतराम नेताम ने जनता की समस्याओं को अब अलग-अलग तरीके से सुन रहे हैं. विधायक संतराम नेताम चलित विधायक कार्यालय के माध्यम से लोगों की पीड़ा सुन रहे हैं. चलित कार्यालय को गांव-गांव घुमाया जाता है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग चलित कार्यालय आते हैं. कार्यालय में विधायक से अपनी और इलाके की समस्याओं को गिनाते हैं. चलित कार्यालय में कर्मचारी बैठे रहते हैं. वे विधायक को वीडियो कॉल करते हैं. इसके बाद आम जन को उनकी समस्याओं को लेकर विधायक वीडियो कॉल से बात करते हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर विधायक संतराम नेताम ने ETV भारत से बातचीत की.
सवाल-चलित कार्यालय को किस-किस दिन संचालित किया जा रहा ?
जवाब-विधायक संतराम नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चलित विधायक कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया है. कार्यालय प्रत्येक बाजार स्थल पर सप्ताह के सातों दिन संचालित किए जाएंगे. इसके माध्यम से आम लोग सीधे कार्यालय से वीडियो कॉल के माध्यम से विधायक से संपर्क करेंगे. विधायक ने कहा कि लोग अपनी समस्याओं को चलित कार्यालय के माध्यम से अवगत कराएंगे.
सवाल-चलित कार्यालय का क्या उद्देश्य है ?
जवाब-बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने कहा कि 30 जनवरी 2021 से अपने गृह क्षेत्र छिन्दली से चलित विधायक कार्यालय की शुरुआत की गई. जन संपर्क अभियान गांव-गांव में चौपाल लगाकर चलाया जा रहा है. चलित कार्यालय के माध्यम से जन कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है. चलित कार्यालय का उद्देश्य मुख्यमंत्री को ध्यानाकर्षण करना है.
सवाल-चलित कार्यालय में किस-किस समय लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं ?
जवाब- विधायक संतराम नेताम ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. पोस्टर के माध्यम से गांव-गांव में महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. प्रत्येक बाजार स्थल पर सोमवार से रविवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलित कार्यालय में समस्याएं सुनी जाती है. विधायक से रोजाना दोपहर 1 से 2 बजे तक वीडियो काॅल के माध्यम से बातचीत होती है. विधायक गांव-गांव के लोगों से जनसंवाद कर उनकी समस्या और परेशानियों को जानेंगे.
सवाल-चलित कार्यालय के माध्यम से किन-किन गांवों में समस्याएं सुनी गई ?
जवाब- विधायक ने बताया कि 30 जनवरी को बड़ेराजपुर के छिन्दली गांव के लोगों की समस्याएं सुनी गई. ग्रामीणों को जो तकलीफ है, उसको सुनकर चलित कार्यालय के माध्यम से ठीक किया जा रहा है. छिन्दली में 2 दिन तक ग्रामीणों के घर-घर जाकर समस्याएं सुनी गईं. वे अपने रजिस्टर में भी गंभीर समस्याओं को लिखकर रखे हैं. 1 फरवरी को कोपरा गांव में घर-घर जाकर लोगों से बातचीत की गई. विधायक के इस कार्यक्रम को हर गांव से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. चलित कार्यालय में लोग समस्याओं को बताकर निराकरण पा रहे हैं. आगे भी प्रयास जारी रहेगा.