ETV Bharat / state

एक ही घर की तीन महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा था नाबालिग, पुलिस ने किया गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ में अपराध

स्पाई कैमरा छिपाकर एक ही घर की तीन महिलाओं को वीडियो पार्सल भेजकर एक नाबालिग लड़का लगातार ब्लैकमेल कर रहा था, जिसे कोंडागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

minor boy arrested to blackmailing 3 women through videos in kondagaon
कोंडागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 9:01 AM IST

कोंडागांव: जिला मुख्यालय की पॉश कॉलोनी में रहने वाला एक नाबालिग बहुत ही शातिराना अंदाज में स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर एक ही घर की तीन महिलाओं से पैसे की मांग कर रहा था.

minor boy arrested to blackmailing 3 women through videos in kondagaon
जब्त सामान

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने धमकी भरा एक नोट लिखकर वीडियो वाले चिप के साथ पीड़ित के घर के सामने पार्सल रखा था. मामले की शिकायत होने पर कोंडागांव पुलिस और साइबर सेल के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने जांच कर मामले के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस ने पूरी कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया है. बता दें कि कोंडागांव पुलिस ने आरोपी को 36 घंटे के अंदर ही सभी सबूतों के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है. साथ ही महिलाओं के परिवार के सम्मान को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले में गोपनीयता बरती गई है.

पढ़ें: रेप के बाद वीडियो बनाकर महिला को किया ब्लैकमेल, आरोपी को तलाश रही पुलिस

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना हत्या, आत्महत्या, दुष्कर्म और चोरी जैसे कई अपराधिक मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 23 जून को बेमेतरा में 12 साल की नाबालिग से रेप का प्रयास किया गया था. सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. पीड़ित लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. पीड़िता के बयान के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक नाबालिग है. इससे पहले 21 जून को भी बिलासपुर के चकरभाटा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. दुष्कर्म के आरोपी हरिराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी. उसी दौरान गांव के ही रहने वाले एक युवक ने लड़की को डराया-धमकाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

कोंडागांव: जिला मुख्यालय की पॉश कॉलोनी में रहने वाला एक नाबालिग बहुत ही शातिराना अंदाज में स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर एक ही घर की तीन महिलाओं से पैसे की मांग कर रहा था.

minor boy arrested to blackmailing 3 women through videos in kondagaon
जब्त सामान

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने धमकी भरा एक नोट लिखकर वीडियो वाले चिप के साथ पीड़ित के घर के सामने पार्सल रखा था. मामले की शिकायत होने पर कोंडागांव पुलिस और साइबर सेल के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने जांच कर मामले के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस ने पूरी कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया है. बता दें कि कोंडागांव पुलिस ने आरोपी को 36 घंटे के अंदर ही सभी सबूतों के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है. साथ ही महिलाओं के परिवार के सम्मान को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले में गोपनीयता बरती गई है.

पढ़ें: रेप के बाद वीडियो बनाकर महिला को किया ब्लैकमेल, आरोपी को तलाश रही पुलिस

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना हत्या, आत्महत्या, दुष्कर्म और चोरी जैसे कई अपराधिक मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 23 जून को बेमेतरा में 12 साल की नाबालिग से रेप का प्रयास किया गया था. सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. पीड़ित लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. पीड़िता के बयान के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक नाबालिग है. इससे पहले 21 जून को भी बिलासपुर के चकरभाटा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. दुष्कर्म के आरोपी हरिराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी. उसी दौरान गांव के ही रहने वाले एक युवक ने लड़की को डराया-धमकाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.