कोंडागांव: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केशकाल थाना में एस.डी.एम दीनदयाल मंडावी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक रखी गई, जिसमे केंद्र शासन और जिला प्रशासन की ओर से दिये गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में बी.एम.ओ डॉ. डी.के. बिसेन ने सभी पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों को कोरोना के प्राथमिक लक्षणों के बारे में बताया और अपने आस-पास रहने वाले लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की अपील की.
8 बजे से 12 बजे खुलेगी दुकान
डॉ. डी.के. बिसेन ने बताया कि यदि किसी को खबर मिलती है की कोई व्यक्ति अन्य राज्य से आया है तो तत्काल उसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में दी जाए और अधिक से अधिक सतर्कता बरती जाए. बैठक में केशकाल नगर के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमे दूध की दुकान और किराने की दुकान केवल सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ही खुलेगी, वहीं दवाई की दुकानें दिन भर खुली रहेंगी.
घर से बाहर निकलने वालों पर होगी कार्रवाई
साथ ही दोपहर 12 बजे के बाद यदि कोई भी व्यक्ति मोटरसाइकिल और अन्य वाहन से घर से बाहर निकला तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. बैठक के पश्चात सभी अधिकारियों के ओर से बस स्टैंड में मनमानी कर खोली गई दुकानों को अंतिम चेतावनी देकर बंद करवाया गया.