ETV Bharat / state

कोंडागांव: 8 साल की बच्ची का अपहरण कर स्कूल में छिपाया, आरोपी फरार - कोंडागांव में बच्ची का अपहरण

केशकाल क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति ने एक घर में घुसकर 8 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया और पास के सरकारी स्कूल के कमरे में छिपा दिया था. पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया है और आरोपी के तलाश में जुट गई है.

keshkal kidnapping news
केशकाल थाना
author img

By

Published : May 3, 2020, 7:07 PM IST

Updated : May 3, 2020, 9:22 PM IST

कोंडागांव: जिले के केशकाल क्षेत्र में आधी रात को घर से बच्ची के गायब होने से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार रात बच्ची अपने मामा के घर पर बड़ी बहन के साथ सोई हुई थी. करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति घर के दरवाजे से अंदर आया और बच्ची को उठाकर ले गया. सुबह परिवारवालों ने केशकाल थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद घर से एक किलोमीटर दूर एक सरकारी स्कूल के कमरे से बच्ची को बरामद कर लिया गया. बच्ची की उम्र 8 साल है.

बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस

सुबह 6 बजे घटना की जानकारी थाने में मिलते ही पुलिस अमला अलर्ट हो गया. एसडीओपी अमित पटेल ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक बालाजी राव को दी. जिसके बाद मौके पर SDOP और थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो पहुंचे और पुलिस की टीम बच्ची की तलाश में जुट गई. पुलिस बच्चीके घर पर परिवारवालों से पूछताछ कर ही रही थी तभी शासकीय स्कूल के कर्मचारियों ने स्कूल के कमरे में एक बच्ची के होने की जानकारी दी.

बच्ची ने बताई आपबीती

जानकारी के बाद पुलिस की टीम सरकारी स्कूल पहुंची, जहां बच्ची से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सो रही थी और जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा की उसके मुंह और हाथ बंधे हुए थे. वहीं जब स्कूल की दीवार पार की जा रही थी, तो उसके बांए कंधे पर खरोच आ गई थी. जिसके बाद उसे खिड़की के अंदर कमरे मे रख दिया गया. बच्ची ने आगे बताया कि उसने किसी भी तरह से अपने बंधे हुए हाथ और मुंह खोल लिया और आवाज देने लगी तब स्कूल कर्मचारियों ने उसकी आवाज सुनी और उसे बाहर निकाला.

वहीं थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि घर से बच्ची का अपहरण कर स्कूल में छिपा दिया गया था. बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया हैं. वहीं पुलिस की टीम आरोपी की तालाश में जुट गई है.

कोंडागांव: जिले के केशकाल क्षेत्र में आधी रात को घर से बच्ची के गायब होने से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार रात बच्ची अपने मामा के घर पर बड़ी बहन के साथ सोई हुई थी. करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति घर के दरवाजे से अंदर आया और बच्ची को उठाकर ले गया. सुबह परिवारवालों ने केशकाल थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद घर से एक किलोमीटर दूर एक सरकारी स्कूल के कमरे से बच्ची को बरामद कर लिया गया. बच्ची की उम्र 8 साल है.

बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस

सुबह 6 बजे घटना की जानकारी थाने में मिलते ही पुलिस अमला अलर्ट हो गया. एसडीओपी अमित पटेल ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक बालाजी राव को दी. जिसके बाद मौके पर SDOP और थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो पहुंचे और पुलिस की टीम बच्ची की तलाश में जुट गई. पुलिस बच्चीके घर पर परिवारवालों से पूछताछ कर ही रही थी तभी शासकीय स्कूल के कर्मचारियों ने स्कूल के कमरे में एक बच्ची के होने की जानकारी दी.

बच्ची ने बताई आपबीती

जानकारी के बाद पुलिस की टीम सरकारी स्कूल पहुंची, जहां बच्ची से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सो रही थी और जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा की उसके मुंह और हाथ बंधे हुए थे. वहीं जब स्कूल की दीवार पार की जा रही थी, तो उसके बांए कंधे पर खरोच आ गई थी. जिसके बाद उसे खिड़की के अंदर कमरे मे रख दिया गया. बच्ची ने आगे बताया कि उसने किसी भी तरह से अपने बंधे हुए हाथ और मुंह खोल लिया और आवाज देने लगी तब स्कूल कर्मचारियों ने उसकी आवाज सुनी और उसे बाहर निकाला.

वहीं थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि घर से बच्ची का अपहरण कर स्कूल में छिपा दिया गया था. बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया हैं. वहीं पुलिस की टीम आरोपी की तालाश में जुट गई है.

Last Updated : May 3, 2020, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.