कोंडागांव: जिले के कुल्हाडगांव में नेशनल हाईवे 30 पर भारत पेट्रोलियम कंपनी की एलपीजी गैस से भरी केप्सूल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे टैंकर में छेद हो गया और लगातार गैस का रिसाव होने लगा. इस घटना के बाद अधिकारियों ने पूरे इलाके को खाली करवा दिया जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया.
घटना कोण्डागांव जिले के फरसगांव ब्लाक अंतर्गत कुल्हाडगांव में नेशनल हाईवे 30 की है. जहां टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर में छेद होने से लगातार गैस रिसाव होने लगा जिसके चलते पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था.
8 घंटे बाद पहुंची कंपनी की टीम
मौके पर पहुंचे अधिकारीयों ने सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र को खाली करवाया और नेशनल हाईवे 30 को पूरी तरीके से बंद कर दिया. जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया. घटना के 8 घंटे बाद कंपनी की टीम एक्सपर्ट के साथ पहुंची. काफी मशक्कत के बाद टीम ने टैंकर के छेद को बंद किया और गैस के रिसाव को रोका. वहीं बचे हुए गैस की दूसरे टैंकर में रिफिलिंग की गई.
फरसगांव एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि 'गैस के लगातार रिसाव को देखते हुए पूरे गांव को खाली करवाया गया, रात में भारत पेट्रोलियम कंपनी की टीम पहुंची जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद लीकेज बंद किया.'