केशकाल : कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने जरूरी कदम उठाए हैं. प्रत्येक राज्य से आने वाले मजदूरों की स्कैनिंग और टेस्टिंग की जा रही है. बीती रात तेलंगाना के हैदराबाद से कोंडागांव आए एक मजदूर की जांच रैपिड टेस्ट से की गई. रैपिड टेस्ट के मुताबिक मजूदर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खबर फैलते ही केशकाल मे हड़कंप मच गया है.
इस खबर के फैलते ही मजदूर को आइसोलेट कर आगे की जांच के लिए उसका सैम्पल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेज दिया गया है. बीएमओ डॉ. डी.के. बिसेन ने बताया कि बीती रात लभगभ 11 बजे कर्नाटक से छत्तीसगढ़ आये कोंडागांव जिले के 28 मजदूरों की स्क्रीनिंग सेंटर में जांच की गई. जिसमें से केशकाल क्षेत्र के 1 मजदूर की रेपिड किट से टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट रेपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया. वहीं बाकि के 27 मजदूरों को कोंडागांव रवाना कर दिया गया है.
500 से अधिक मजदूर लौटे राज्य
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की कड़ी निगरानी में युवक को आइसोलेट कर दिया गया है. आगे की जांच के लिए उसका सैम्पल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेज दिया गया है. बता दें कि कोंडागांव जिले के लगभग 6000 मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए थे, जिनमें से लगभग 500 से अधिक मजदूरों को वापस लाया जा चुका है. सभी को वापस लाकर सम्बंधित ग्रामों में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. बता दें जगदलपुर अब तक ग्रीन जोन में रखा गया था. यदि आगे की रिपोर्ट में ये टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो ये बस्तर का पहला मामला होगा.
छत्तीसगढ़ में इस वक्त कुल 36 एक्टिव केस हैं-
छत्तीसढ़ में अब तक के कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 95 है. जिसमें से 59 लोगों पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज जारी है.
- जांजगीर चांपा में 11 एक्टिव केस हैं.
- अंबिकापुर में 1 एक्टिव केस है.
- बालोद में 11 एक्टिव केस हैं.
- बलौदाबाजर में 6 एक्टिव केस हैं.
- कवर्धा में 2 एक्टिव केस हैं.
- राजिम में 1 एक्टिव केस है.
- कोरिया में 1एक्टिव केस है.
- रायगढ़ में 2 एक्टिव केस हैं.
- सूरजपुर में 1 एक्टिव केस है.