कोंडागांव: जिला कांग्रेस कमेटी ने दंतेवाड़ा अरनपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. कोंडागांव कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष झुमूकलाल दीवान कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ जय स्तंभ चौक पहुंचे और मोबबत्ती जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
भाजपा ने दी श्रद्धांजलि: जयस्तंभ चौक पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. भारत माता चौक में मोमबत्ती जलाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीदों को नमन किया. लता उसेंडी ने कहा कि दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए शहीद जवानों की आत्मा को ईश्वर शांति दे. कांग्रेस नक्सलवाद खत्म हो जाने का ढिंढोरा पीट रही थी. उस दावे का खोखलापन इस घटना से सामने आया है. सिर्फ यही घटना नहीं है. हम लगातार देख रहे है कि बस्तर अशांत हो चुका है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता को गुमराह करने के लिए बयानबाजी करते हैं कि बस्तर से नक्सलवाद खत्म हो चुका है.
यह भी पढ़ें: Dantewada Naxalite attack दंतेवाड़ा में शहीद पति की चिता पर लेटी पत्नी
दंतेवाड़ा में 10 जवान शहीद: बुधवार को दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 10 जवान शहीद हो गए. 1 सिविलियन को भी अपनी जान गंवानी पड़ी. नक्सलियों ने सड़क निर्माण के दौरान ही IED प्लांट किया था. इसका तार 70 से 80 मीटर दूर जंगल में जोड़ा गया था. बुधवार को जब जवानों का काफिला निकला ऑपरेशन पर निकला, वहां से वापसी के दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट के बाद सड़क पर 10 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया था.