कोंडागांव: कोंडागांव में शुक्रवार को स्कूली छात्रों ने शिक्षकों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. संबलपुर ग्राम पंचायत के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने दो शिक्षकों और एक पीटीआई के शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है. बच्चों का आरोप है कि ये शिक्षक समय पर न तो स्कूल आते हैं. ना ही खेल की ट्रेनिंग देते हैं. साथ ही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं. शिकायत करने पर धमकी देते हैं.
जानिए पूरा मामला : दरअसल, ये पूरा मामला कोंडागांव के संबलपुर ग्राम पंचायत का है. यहां हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में आज बच्चों ने ताला जड़ दिया. बच्चे स्कूल में ताला जड़ तीन शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. ये बच्चे स्कूल में लापरवाह शिक्षकों को हटाकर जिम्मेदार शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. बच्चों ने मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. हालांकि कार्रवाई न होने पर ये बच्चे उग्र हो गए. स्कूल में ताला बंद कर ये बच्चे धरने पर बैठ गए. बच्चे लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
क्या है बच्चों का आरोप ?: बच्चों का आरोप है कि स्कूल के शिक्षक समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं. स्कूल में बच्चों को खेल का प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है. बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. साथ ही स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. बच्चों की मांग है कि लापरवाह शिक्षकों को हटा कर योग्य शिक्षकों की बहाली की जाए.
टीचर हमें किसी भी प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण नहीं देते हैं. ना ही कभी समय पर स्कूल आते हैं. किसी भी प्रकार के खेल के आयोजन बिना प्रशिक्षण दिए छात्र को ले जाते हैं. यदि वह छात्र हार जाए तो उसे ताना देते रहते हैं. शिक्षक हमेशा क्लास में नशे में धुत रहते हैं. छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं. - स्कूल के छात्र
जल्द होगी कार्रवाई: वहीं, जांच के लिए पहुंचे विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोंडागांव मनोज दुबे ने बताया कि "संस्था के प्राचार्य के माध्यम से हमें सूचना मिली कि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी है. सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से हमें टीम बनाकर यहां जांच के लिए भेजा गया है. छात्र-छात्राओं की बातों को हमने सुना. मामले में लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव को भेजा जाएगा. " बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.