ETV Bharat / state

People Boycotted Elections In Kondagaon: कोंडागांव में निर्वाचन अधिकारी के लिए बड़ी चुनौती, महात्मा गांधी वार्ड में चुनाव बहिष्कार का ऐलान - चुनाव का बहिष्कार

People Boycotted Elections In Kondagaon कोंडागांव के महात्मा गांधी वार्ड के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. उनका कहना है कि सरकार किसी की भी हो, महात्मा गांधी वार्ड में मूलभूत सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं देता है. इसलिए वार्डवासियों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार किया है.

People Boycotted Elections In Kondagaon
कोंडगांव में चुनाव बहिष्कार का ऐलान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 16, 2023, 3:06 PM IST

कोंडगांव में चुनाव बहिष्कार का ऐलान

कोंडागांव: प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. उम्मीदवारों की तरफ से अब नामांकन फार्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इस बीच कोंडागांव के महात्मा गांधी वार्ड के वार्ड वासियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. वार्डवासी उनकी मांगों के पूरा नहीं होने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों से नाराज हैं. सात नवंबर को चुनाव के पहले चरण के तहत कोंडागांव में मतदान होना है.

महात्मा गांधी वार्ड के लोगों ने छेड़ा आंदोलन : कोंडागांव महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 1 के वार्ड वासियों ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर उनकी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि "वार्ड कलेक्टर कार्यालय के सामने ही है. साल 2010 से हम लगातार वार्ड में चल रहे माजीसा राइस मिल को हटाने को लेकर आवेदन दे रहे हैं. लेकिन इस पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मिल से लगातार उड़ने वाले राख और गंदे बदबू से पूरे वार्ड वासी परेशान हैं. मिल से निकलने वाले गंदे पानी को भी आसपास खेतों में नालियों में बहा दिया जाता है, जिससे प्रदूषण फैल रहा है. जिससे पूरे वार्ड वासी परेशान हैं."

"किसी की भी सरकार हो, हमारी मूलभूत सुविधाओं पर कोई भी ध्यान नहीं देता है. इसलिए हम इस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. चाहे किसी की भी पार्टी के नेता आएं, लेकिन हम चुनाव और वोटिंग का बहिष्कार करते हैं." - रितेश कोर्राम, महात्मा गांधी वार्ड

Boycotting Elections In Rajnandgoan: डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के घोरदा गांव के लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
Threat Of Election Boycott : चांपा में पट्टा नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार की धमकी, कांग्रेस नेता बोले सरकार को बदनाम करने की साजिश
Demand For Independent Village : बालोद में स्वतंत्र पंचायत की मांग, मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की धमकी


वार्डवासियों का कहना है कि हमने हर तरह की कोशिश करके देख ली है. कलेक्टर का घेराव कर लिए, आवेदन दे दिए, एसडीएम को ज्ञापन दिए, नेताओं को भी ज्ञापन दिए. परंतु यह राइस मिल यहां से नहीं हट रहा है. वार्ड वासियों ने अपने दम पर खूब लड़ाई लड़ी, पर अब केवल एक मात्र सहारा है, वह है हमारा चुनाव का बहिष्कार. इस बार होने वाले चुनाव में हम मतदान नहीं करेंगे."

महात्मा गांधी वार्ड की स्थिति: कोंडागांव महात्मा गांधी वार्ड 01 में दो पोलिंग बूथ हैं. जिसमें नंबर एक पोलिंग बूथ पर 1087 मतदाता हैं, तो वहीं नंबर दो पोलिंग बूथ पर 616 मतदाता हैं. दो नंबर पोलिंग बूथ के 616 मतदाताओं में से राइस मिल के आसपास रहने वाले वार्ड वासियों ने इस बार होने वाले चुनाव का बहिष्कार किया है.

कोंडगांव में चुनाव बहिष्कार का ऐलान

कोंडागांव: प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. उम्मीदवारों की तरफ से अब नामांकन फार्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इस बीच कोंडागांव के महात्मा गांधी वार्ड के वार्ड वासियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. वार्डवासी उनकी मांगों के पूरा नहीं होने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों से नाराज हैं. सात नवंबर को चुनाव के पहले चरण के तहत कोंडागांव में मतदान होना है.

महात्मा गांधी वार्ड के लोगों ने छेड़ा आंदोलन : कोंडागांव महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 1 के वार्ड वासियों ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर उनकी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि "वार्ड कलेक्टर कार्यालय के सामने ही है. साल 2010 से हम लगातार वार्ड में चल रहे माजीसा राइस मिल को हटाने को लेकर आवेदन दे रहे हैं. लेकिन इस पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मिल से लगातार उड़ने वाले राख और गंदे बदबू से पूरे वार्ड वासी परेशान हैं. मिल से निकलने वाले गंदे पानी को भी आसपास खेतों में नालियों में बहा दिया जाता है, जिससे प्रदूषण फैल रहा है. जिससे पूरे वार्ड वासी परेशान हैं."

"किसी की भी सरकार हो, हमारी मूलभूत सुविधाओं पर कोई भी ध्यान नहीं देता है. इसलिए हम इस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. चाहे किसी की भी पार्टी के नेता आएं, लेकिन हम चुनाव और वोटिंग का बहिष्कार करते हैं." - रितेश कोर्राम, महात्मा गांधी वार्ड

Boycotting Elections In Rajnandgoan: डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के घोरदा गांव के लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
Threat Of Election Boycott : चांपा में पट्टा नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार की धमकी, कांग्रेस नेता बोले सरकार को बदनाम करने की साजिश
Demand For Independent Village : बालोद में स्वतंत्र पंचायत की मांग, मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की धमकी


वार्डवासियों का कहना है कि हमने हर तरह की कोशिश करके देख ली है. कलेक्टर का घेराव कर लिए, आवेदन दे दिए, एसडीएम को ज्ञापन दिए, नेताओं को भी ज्ञापन दिए. परंतु यह राइस मिल यहां से नहीं हट रहा है. वार्ड वासियों ने अपने दम पर खूब लड़ाई लड़ी, पर अब केवल एक मात्र सहारा है, वह है हमारा चुनाव का बहिष्कार. इस बार होने वाले चुनाव में हम मतदान नहीं करेंगे."

महात्मा गांधी वार्ड की स्थिति: कोंडागांव महात्मा गांधी वार्ड 01 में दो पोलिंग बूथ हैं. जिसमें नंबर एक पोलिंग बूथ पर 1087 मतदाता हैं, तो वहीं नंबर दो पोलिंग बूथ पर 616 मतदाता हैं. दो नंबर पोलिंग बूथ के 616 मतदाताओं में से राइस मिल के आसपास रहने वाले वार्ड वासियों ने इस बार होने वाले चुनाव का बहिष्कार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.