कोंडागांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. सुबह से ही मतदाता उत्साहित हैं. छत्तीसगढ़ की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री लता उसेंडी ने आज कोंडागांव में अपना वोट डाला. लता उसेंडी कोंडागांव से बीजेपी प्रत्याशी हैं. कोंडागांव से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने कोंडागांव में वोट डाला. कोंडागांव में 9 बजे तक 14 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं.
मतदान करने के बाद पूर्व मंत्री ने राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर हमला किया. कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए उसेंडी ने कहा कि ''चाहे वह कोयला हो, शराब हो या महादेव ऐप, जिस तरह से कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया वह बहुत निराशाजनक है.'' उसेंडी ने कहा कि इस बार के चुनाव में यहां की जनता कांग्रेस को हार का मजा चखाएगी.
कोंडागांव सीट पर लता उसेंडी का मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक मोहन मरकाम से है. मोहन मरकाम ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 5 साल के विकास और उपलब्धियों को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. कोंडागांव सीट में 8 प्रत्याशी आमने-सामने हैं. कोंडागांव विधानसभा सीट में कांग्रेस से मोहन मरकाम और भाजपा से लता उसेंडी के बीच कांटे की टक्कर है.