कोंडागांव: कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. शासकीय और निजी चिकित्सा संस्थाओं में कार्यरत हेल्थ केयर वर्करों को सबसे पहले टीका लगाया जा रहा है. जिला मुख्यालय में शनिवार को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका लगवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है. इसे लगवाने में किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि जिनका पंजीयन हुआ है वे टीका अवश्य लगवाएं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में दो चरणों में वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा. टीकाकरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय को चयनित किया गया है. फिलहाल राजस्व विभाग और महिला बाल विकास विभाग के 100-100 अधिकारी-कर्मचारियों का पंजीयन कर उन्हें टीके लगाए जा रहे हैं. आगामी समय में पुलिस विभाग और पंचायतों को टीका लगाया जाएगा.
3 हजार से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स ने लगावाया टीका
राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन के उत्साहजनक आंकड़े सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं जिले में अब तक 3 हजार से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया गया है. सभी जगह हेल्थ केयर वर्कर उत्साह के साथ टीके लगवा रहे हैं. टीकाकरण की आखिरी तारीख 13 फरवरी है.
28 दिनों के अंदर लेनी होगी दूसरी डोज
देश में पहले चरण में 2.67 लाख हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया. टीका लगने के आधे घंटे तक सभी को निगरानी कक्ष में रखा गया. वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेनी होती है. सेकेंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आमतौर पर एंटी बॉडी का सुरक्षात्मक स्तर विकसित होता है. वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा.