कोंडागांव: सिटी कोतवाली कोंडागांव अंतर्गत बनियागांव में एक CISF के जवान की संदिग्ध हालत से मौत हो गई. जवान अच्छा खासा था. हर रोज की तरह घर में अपना काम कर रहा था लेकिन इसी दौरान अचानक बेहोश हुआ और तुरंत उसकी मौत हो गई. जवान दिल्ली मेट्रों में CISF जवान के पद पर पदस्थ था और छुट्टियों में घर आया था. इसी दौरान ये घटना हुई.
दिल्ली मेट्रो में थी ड्यूटी: मृतक जवान का नाम जालम सिंह नेताम है. उसकी उम्र 35 साल है. मूल रूप से बनियागांव का रहने वाला था और वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ था. जालम सिंह 60 दिनों की छुट्टियों पर घर बनियागांव आया था. शनिवार सुबह अपने निर्माणाधीन नए घर में पानी डाल रहा था. इसी दौरान अचानक उसे चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गया. परिजन तुरंत जालम सिंह को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हार्ट अटैक की आशंका: जवान बेटे की अचानक मौत के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. डॉक्टर हार्ट अटैक की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल परिजनों की सूचना पर सिटी कोतवाली कोंडगांव पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
आजकल अक्सर ये सुनने को मिलता है कि अचानक काम करने के दौरान, खेलने के दौरान या वर्क आउट करने के दौरान किसी की भी मौत हो जा रही है. इसका कारण हार्ट अटैक निकलकर सामने आ रहा है. हाल ही में राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सदन में ये जानकारी दी कि बीते कुछ दिनों में भारत में 50 वर्ष से कम आयु के 5 लाख से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है. चतुर्वेदी ने कहा "फाईजर की वैक्सीन जो अमेरिका में कई लोगों को लगाई गई थी, जब उन पर दबाव आया, तब वैक्सीन के साइड इफेक्ट के बारे में पता चला. इस पर भी आत्मचिंतन करने की जरूरत है. "