कोंडागांव: जिले के फरसगांव थाना अंतर्गत नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन के बीच बाइक से आरोपी नाबालिग को अपने साथ लेकर जा रहे थे. इस बीच फरसगांव पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान पूछताछ की और दोनों आरोपियों को पकड़ा.
पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर आरोपी राजनांदगांव ले जा रहे थे. दोनों आरोपी राजनांदगांव के ही रहने वाले हैं. नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने सभी को पकड़ा और पूछताछ की.
रिमांड पर भेजे गए आरोपी
पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा नाबालिग को राजनांदगांव ले जाना बताया गया. आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है.