कोंडागांव: केशकाल नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद यासीन मेमन ने शनिवार को जन्मदिन के अवसर पर वार्ड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया. शिविर में सुबह से शाम तक सैकड़ों की संख्या में नगरवासियों ने आकर अपना स्वास्थ्य के साथ ही कोरोना टेस्ट कराया. इस दौरान करीब दर्जनभर लोगों ने रक्तदान भी किया.
पार्षद की ओर से शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए आए सभी नगरवासियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी कराई गई. इस दौरान पार्षद ने मरीजों को फल भी बांटे.
पार्षद यासीन मेमन ने बताया कि जब से मुझे वार्डवासियों ने पार्षद के रूप में चुना है, तब से मेरा प्रयास यही रहता है कि मैं अधिक से अधिक जनहित में कार्य करूं, जिससे वार्डवासियों को लाभ मिल सके. इसी क्रम में जन्मदिन के अवसर पर एक शिविर का आयोजन किया है, जिसमे वार्ड के साथ-साथ नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला. शिविर में सैकड़ों लोगों ने आकर अपना स्वास्थ्य जांच करवाया, 50 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. इस दौरान दर्जन भर लोगों ने रक्तदान भी किया.
बीएमओ ने की पार्षद की तारीफ
केशकाल बीएमओ डीके बिसेन ने बताया कि पार्षद यासीन मेमन ने जो शिविर का आयोजन किया है, वह सराहनीय है. आमतौर पर लोग कोरोना काल मे जांच के लिए अस्पताल आने में संकोच करते हैं, लेकिन इस शिविर के माध्यम से लोगों ने बड़ी संख्या में आकर स्वास्थ्य जांच कराई है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी यासीन मेमन इस तरह के शिविर का आयोजन करते रहेंगे जिससे आम लोगों को लाभ मिलेगा.
पार्षद के कार्य की हुई सराहना
स्थानीय युवक ने बताया कि पार्षद यासीन मेमन वार्डवासियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए तत्पर रहते हैं. पार्षद ने कोरोना काल की शुरुआत में लगभग एक हजार लोगों को मास्क वितरण किया था. उस समय लोगों को मास्क की बहुत जरूरत थी. साथ ही इन्होंने व्यक्तिगत खर्च से नगर के बीच में स्थित बांबी तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया था जो कि सराहनीय है.