कोंडागांव: जिले में तैनात 41वीं बटालियन के ITBP की चार्ली कंपनी हड़ेली ने नक्सल के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. 8 मार्च को चार्ली कंपनी के 40 जवान सहायक सेनानी अमितेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के लिए मर्दापाल के डोडम इलाके में निकले. इस दौरान नक्सलियों के पैरों के निशानों से जवानों को जंगल में होने का पता चला.
ITBP कमांडर ने सूझ-बूझ से मौजूद बल की मदद से पहाड़ी पर घेरा डाला और पूरी सतर्कता से उस इलाके की छानबीन की. छानबीन के दौरान उन्हें नक्सलियों के उपयोग के सामान के साथ पुलिस बल के खिलाफ उपयोग किए जाने वाले टिफिन बम, डेटोनेटर पावर सोर्स, इलेक्ट्रिक सर्किट के साथ ही उनके दस्तावेज भी मिले.
जांच में जुटे जवान
41वीं बटालियन के सेनानी युद्धवीर सिंह राणा के मार्गदर्शन और निर्देशन पर जवान लगातार नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं. बल पूरी तत्परता से इस काम में लगी हुई है.
ग्रामीणों को बांट रहे दवाइयां
बता दें कि जवान लगातार नक्सल क्षेत्रों में सिविक एक्शन कैंप के जरिए ग्रामीणों को उनकी जरूरत की सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही उनको चिकित्सकीय सहायता और दवाइयां भी बांटी जा रही है.