कोंडागांव: जिला मुख्यालय के गुंडाधुर कॉलेज में स्थित ITBP के 29वीं बटालियन के कैंप में एक जवान कोरोना संक्रमित मिला है. जवान छुट्टी पूरी कर तीन जून को अमरोहा (उत्तर प्रदेश) से कैंप पहुंचा था. संक्रमित जवान को इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मौके पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है. स्वास्थ्य विभाग पूरे इलाके को सील कर सैनिटाइज कर रहा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन लोगों से बचाव और नियंत्रण के लिए दिए गए निर्देशों का लगातार पालन करने की अपील भी कर रहे हैं. वहीं रेड जोन से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट करने के बाद उन्हें एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रखा जा रहा है.
इससे पहले बस्तर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. तोकापाल क्वॉरेंटाइन सेंटर में जांच के दौरान व्यक्ति की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर है, जो कुछ दिनों पहले जगदलपुर लौटा था.
पढ़ें-कोंडागांव: आइसोलेशन से छुट्टी मिलने के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक प्रदेश में 1,300 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 402 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 860 से ज्यादा हो गई हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.