कोंडागांव : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिले के केशकाल और कोंडागांव नगरीय निकाय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की महत्वाकांक्षी योजना कृष्णकुंज (Krishna Kunj Yojana in Chhattisgarh) की शुरुआत की गई . इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों ने सुरडोंगर केशकाल और कोपाबेड़ा कोण्डागांव में बनाये गये कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया. वहीं कृष्ण कुंज में सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व के बरगद, पीपल, कदम्ब, कचनार, आंवला प्रजाति के पौधों का रोपण हुआ.
ये भी पढ़ें- रायपुर जन्माष्टमी के दही हांडी कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश, फोड़ी मटकी
कैसा होगा कृष्णकुंज : सांस्कृतिक महत्व के इन जीवनोपयोगी पेड़-पौधों से सुसज्जित कृष्ण कुंज भविष्य में आकर्षक उद्यान का रूप लेगा. जो लोगों के लिए स्वास्थ्यवर्धक साबित होगी. लोग इन पेड़ों की महत्ता को समझ पायेंगे. कोपाबेड़ा कोण्डागांव कृष्ण कुंज में डीएफओ उत्तम गुप्ता ने रूद्राक्ष, एसडीएम चित्रकांत ठाकुर अमलतास और नगर के जनप्रतिनिधियों ने पीपल, कदम्ब, नीम प्रजाति के पौधे रोपित किये. कोपाबेड़ा बसाहट के समीप एक हेक्टेयर रकबा में विकसित इस कृष्ण कुंज में सांस्कृतिक एवं पारम्परिक महत्व के करीब 500 पौधे रोपित किये गये हैं. केशकाल और कोण्डागांव दोनों नगरों में कृष्ण कुंज शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, युवा और बच्चे पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए.