ETV Bharat / state

कोंडागांव में जंगलों की अवैध कटाई का मामला, वन विभाग ने कही कार्रवाई की बात - forest in kondagaon for greed of forest lease

Illegal felling of forest in kondagaon कोंडागांव में वन अधिकार पट्टे के लालच में वन भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि वनकर्मियों की उदासीनता की वजह से वनों में अवैध कटाई हो रही है. इस मामले में वन विभाग ने कार्रवाई की बात कही है.

Illegal felling of forest in kondagaon
वन पट्टे के लालच में जंगल की अवैध कटाई
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 5:50 PM IST

कोंडागांव: माकड़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत मारागांव के जंगल में बड़े पैमाने पर जंगल की कटाई का आरोप लगा है. वन अधिकार पट्टे के लालच में ग्रामीणों पर यहां 20 एकड़ से अधिक वन भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगा है. इस वजह से यहां पेड़ पौधों की अवैध कटाई का आरोप स्थानीय लगा रहे हैं. मामले का खुलासा होने के बाद वन विभाग ने कार्रवाई की बात कही है.

वन की कटाई पर वन विभाग ने कही कार्रवाई की बात

जंगल से सटे गांव के लोगों पर अवैध कटाई का आरोप: ग्रामीण मंगत राम नेताम ने बताया कि "मारागांव जंगल किसी समय में घनघोर वन हुआ करता था. लेकिन अब धीरे धीरे इसे खेत में बदलने की तैयारी की जा रही है. लगभग दो साल से इस जंगल में अतिक्रमण किया जा रहा है. आज अवैध अतिक्रमण के कारण जंगल सिमटता जा रहा है. यह अवैध अतिक्रमण कोई और नहीं बल्कि जंगल से सटे गांव के लोग ही कर रहे हैं". kondagaon latest news

यह भी पढ़ें: Dhan tihar 2022: कोंडागांव में धान खरीदी की व्यवस्था को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा



वनकर्मियों की उदासीनता से वनों में अवैध कटाई बढ़ी : स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुआ कहा कि" वनों पर हो रहे अतिक्रमण के लिए वन विभाग उदासीन है". अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी ग्रामीण लगा रहे हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी: मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी सूर्यप्रकाश ध्रुव ने बताया कि "चार पांच दिन पहले मारागांव के जंगल में लगभग दो हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को अगले हफ्ते जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी."

कोंडागांव: माकड़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत मारागांव के जंगल में बड़े पैमाने पर जंगल की कटाई का आरोप लगा है. वन अधिकार पट्टे के लालच में ग्रामीणों पर यहां 20 एकड़ से अधिक वन भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगा है. इस वजह से यहां पेड़ पौधों की अवैध कटाई का आरोप स्थानीय लगा रहे हैं. मामले का खुलासा होने के बाद वन विभाग ने कार्रवाई की बात कही है.

वन की कटाई पर वन विभाग ने कही कार्रवाई की बात

जंगल से सटे गांव के लोगों पर अवैध कटाई का आरोप: ग्रामीण मंगत राम नेताम ने बताया कि "मारागांव जंगल किसी समय में घनघोर वन हुआ करता था. लेकिन अब धीरे धीरे इसे खेत में बदलने की तैयारी की जा रही है. लगभग दो साल से इस जंगल में अतिक्रमण किया जा रहा है. आज अवैध अतिक्रमण के कारण जंगल सिमटता जा रहा है. यह अवैध अतिक्रमण कोई और नहीं बल्कि जंगल से सटे गांव के लोग ही कर रहे हैं". kondagaon latest news

यह भी पढ़ें: Dhan tihar 2022: कोंडागांव में धान खरीदी की व्यवस्था को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा



वनकर्मियों की उदासीनता से वनों में अवैध कटाई बढ़ी : स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुआ कहा कि" वनों पर हो रहे अतिक्रमण के लिए वन विभाग उदासीन है". अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी ग्रामीण लगा रहे हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी: मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी सूर्यप्रकाश ध्रुव ने बताया कि "चार पांच दिन पहले मारागांव के जंगल में लगभग दो हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को अगले हफ्ते जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.