कोंडागांव: जिला मुख्यालय में देर शाम मौसम में बदलाव हुआ. इसकी वजह से कोंडागांव के साथ-साथ कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं.
दिन में तेज धूप के बाद शनिवार को अचानक तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और गरज-चमक हुई. जिला मुख्यालय के साथ ही बासकोट, बहीगांव ,केशकाल और बेड़मा के क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं.
गर्मी से मिली राहत
वहीं तेज बारिश होने के चलते गलियों में पानी भर गया और तेज बारिश के कारण नालियां जाम हो गईं. साथ ही बारिश होने से लोगों को तेज गर्मी से राहत भी मिली है.
फसलों को पहुंचा नुकसान
बेमौसम बारिश से किसानों की फसल टमाटर, तरबूज, मिर्ची के साथ दूसरी फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिसकी वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है.