ETV Bharat / state

कोंडागांव: CRPF ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों को बांटी गई ट्राई साइकिल - health camp in kondagaon

CRPF 188वीं बटालियन के मुख्यालय प्रांगण में ग्रामीणों के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया, इसमें आसपास से बुलाए गए ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ दिव्यांगों को ट्राई- साइकिल का वितरण किया गया.

kondagaon crpf health camp
CRPF 188 बटालियन ने दिव्यांगों को बांटे ट्राईसाईकल
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 9:43 PM IST

कोंडागांव: चिखलपुटी स्थित CRPF की 188वीं बटालियन के मुख्यालय प्रांगण में ग्रामीणों के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया. जिले के सभी बेस कैम्पों के आसपास के ग्रामीणों और दिव्यांगों को उनके गार्जियन/केअर टेकर के साथ सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चिकित्सकीय सेवाएं दी गई और ट्राई साइकिल भी वितरित किया गया.

CRPF ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

बटालियन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सभी बेस कैम्पों के आसपास से बुलाए गए ग्रामीणों ने बटालियन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अल्लू राजेश से स्वास्थ्य लाभ लेते हुए स्वस्थ रहने के तरीके जाने. डॉ.अल्लू राजेश ने सभी ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करते हुए सभी को निशुल्क दवाइयां बांटी.

crpf distributed tricycle to handicape
दिव्यांगों को बांटी गई ट्राई साइकिल

दिव्यांगों को बांटी गई ट्राई-साइकिल

इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में विश्रामपुरी, केशकाल, जुगानी, जोबा और मुनगापदर CRPF के सभी बेस कैम्पों के आसपास के ग्रामीण शामिल हुए. इस अवसर पर ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच के साथ ही CRPF 188वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित किया.

kondagaon crpf health camp
CRPF 188 बटालियन ने दिव्यांगों को बांटे ट्राई साइकिल

ग्रामीणों का विश्वास जुटाने किए जाते हैं कई कार्यक्रम

जवानों ने नक्सलवाद से लड़ने के साथ-साथ समय-समय पर ग्रामीणों का विश्वास जुटाने के लिए सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जिसमें ग्रामीणों को उनकी जरूरत के सामान, चिकित्सकीय सुविधाएं, स्कूली बच्चों को खेलकूद और पाठ्य सामग्री, औषधि वितरण के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है.

crpf distributed tricycle to handicape
CRPF ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

कोंडागांव: चिखलपुटी स्थित CRPF की 188वीं बटालियन के मुख्यालय प्रांगण में ग्रामीणों के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया. जिले के सभी बेस कैम्पों के आसपास के ग्रामीणों और दिव्यांगों को उनके गार्जियन/केअर टेकर के साथ सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चिकित्सकीय सेवाएं दी गई और ट्राई साइकिल भी वितरित किया गया.

CRPF ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

बटालियन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सभी बेस कैम्पों के आसपास से बुलाए गए ग्रामीणों ने बटालियन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अल्लू राजेश से स्वास्थ्य लाभ लेते हुए स्वस्थ रहने के तरीके जाने. डॉ.अल्लू राजेश ने सभी ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करते हुए सभी को निशुल्क दवाइयां बांटी.

crpf distributed tricycle to handicape
दिव्यांगों को बांटी गई ट्राई साइकिल

दिव्यांगों को बांटी गई ट्राई-साइकिल

इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में विश्रामपुरी, केशकाल, जुगानी, जोबा और मुनगापदर CRPF के सभी बेस कैम्पों के आसपास के ग्रामीण शामिल हुए. इस अवसर पर ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच के साथ ही CRPF 188वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित किया.

kondagaon crpf health camp
CRPF 188 बटालियन ने दिव्यांगों को बांटे ट्राई साइकिल

ग्रामीणों का विश्वास जुटाने किए जाते हैं कई कार्यक्रम

जवानों ने नक्सलवाद से लड़ने के साथ-साथ समय-समय पर ग्रामीणों का विश्वास जुटाने के लिए सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जिसमें ग्रामीणों को उनकी जरूरत के सामान, चिकित्सकीय सुविधाएं, स्कूली बच्चों को खेलकूद और पाठ्य सामग्री, औषधि वितरण के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है.

crpf distributed tricycle to handicape
CRPF ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
Last Updated : Mar 16, 2020, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.