कोंडागांव: महिला उत्पीड़न और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदेशभर में भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कोंडागांव में जय स्तंभ चौक पर महिलाओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के जरिए अत्याचार और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन में पूर्व मंत्री केदार कश्यप, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, महामंत्री आकाश मेहता, तरुण साना, जैनेन्द्र ठाकुर, बालसिंह बघेल, जितेंद्र सुराना, जस्केतु उसेंडी सहित प्रदेश कार्यसमिति व जिले के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
'गांधी परिवार को नहीं दिखते छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार'
केदार कश्यप ने दिया विवादित बयान
बीजेपी महिला मोर्चा के धरने में शामिल होने आए पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के लोग छत्तीसगढ़ी माता को मानते हैं. हम भारत माता, हम हिंगलाज माता, हम दंतेश्वरी माता को मानते हैं. लेकिन कांग्रेस वालों की सिर्फ एक ही माता हैं. कश्यप ने कहा कि कांग्रेसियो को सिर्फ एक ही माता सोनिया गांधी हैं और उनकी एक ही बहन प्रियंका वाड्रा हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों का कुछ नहीं होना चाहिए, बाकी देश की बहनों के साथ कुछ भी हो.