कोंडागांव : कोंडागांव कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने साप्ताहिक बाजार में औचक निरीक्षण कर खाद्य सामग्रियों की जांच की. खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेंद्र ध्रुव ने बताया की साप्ताहिक बाजारों में लगाए जाने वाले अस्थाई किराने की दुकानें और होटलों में गुणवत्ता की शिकायतें मिल रही थी. टीम शिकायत पर जांच करने पहुंची थी.
पढ़ें : लघु वनोपज खरीदी में छतीसगढ़ देश में अव्वल-सीएम
खाद्य अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने बताया कि अभी केवल निरीक्षण और समझाइश दी जा रही है. यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी. ताकि जिलेवासियों को उचित और गुणवत्ता वाली चीजें मिले. उन्होंने बताया कि निरीक्षण और समझाइश के दौरान 5 किलो ग्राम बेसन, 5 किलो ग्राम जलेबी, खाद्य रंग को नष्ट किया गया. वहीं सरसों तेल भी अमानक पाया गया जिसे नष्ट करते हुए 1000 रुपये की चालानी कार्रवाई भी की गई. आगे यह कार्रवाई और भी कड़ी की जाएगी.