कोंडागांव: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी के नेतृत्व में केशकाल के मुख्य मार्गों सहित प्रमुख गली-मोहल्लों में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया.
कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए यह फ्लैग मार्च शहर के बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार और प्रमुख गली-मोहल्ले होते हुए डिपो तक निकाला गया. पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन के साथ सभी अधिकारियों ने घूमकर आम जन से कोरोना के प्रति जागरूक रहने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को मास्क पहनने की समझाइश दी.
पढ़ें: अंधकार में लाखों छात्रों का भविष्य, सरकार अपना रही सुस्त रवैया
नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की गाइडलाइन, नियमों का उल्लंघन और बिना किसी काम के घूमते हुए पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से तहसीलदार राकेश साहू, एसडीओपी अमित पटेल, बीईओ सीएल मंडावी, जनपद सीईओ एसएल नाग, थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो, फूड इंस्पेक्टर गुलशन ठाकुर, सीएमओ नामेश कावड़े और रजनीश मिश्रा शामिल रहे.
घरों में रहने की अपील
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए लॉकडाउन की तारीख बढ़ा दी गई है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद है. प्रशासन लगातार लोगों को नियमों का पालन करने और घरों में रहने की अपील कर रहा है. इसके साथ ही जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की समझाइश दी जा रहा है.