कोंडागांव: केशकाल तहसील अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी पटवारियों ने किसानों से दस्तावेज लेकर एंट्री की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसका मुख्य उद्देश्य लघु और सीमांत किसान परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है. जिसके तहत तहसील केशकाल में सामान्य राजस्व कृषक जिसे 8410 किसानों की प्रविष्टि की जा चुकी है. उसी प्रकार वन अधिकार पत्र प्राप्त किसानों का 7033 किसानों की प्रविष्टि की जा चुकी है, इस तरह कुल मिलाकर लगभग 15,500 किसानों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है.
15,500 किसानों को मिला है लाभ
तहसील केशकाल अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना हेतु पात्र किसानों में से लगभग 95% किसानों का पंजीयन किया जा चुका है जो इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं. इस योजना के अंतर्गत लगभग
- प्रथम किश्त- 8000 किसानों को मिला
- दूसरी किश्त- 7000 किसानों को मिला
- तीसरी किश्त- 3000 किसानों को मिला
- चौथी किश्त- 3000 किसानों को मिला
- पांचवी किश्त- 1000 किसानों को मिला
राजस्व विभाग के पटवारियों ने सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाने के लिए भरसक प्रयास किया है. कुछ किसानों के पास आधार कार्ड और बैंक खाता न होने के कारण एंट्री करने में परेशानी हो रही है. अब किसानों को बताया जा रहा है कि वे जल्द से जल्द अपना आधार और बैंक खाता खुलवाएं, जिससे उनकी प्रविष्टि की जा सके और उनको योजना का लाभ दिलवाया जा सके. इसके लिए गांव में शिविर का आयोजन किया गया है और किसानों को जानकारी दी गई है. साथ ही अब तक 15,500 किसानों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है.
योजना का क्रियान्वयन
योजना का लाभ दिलाने में तहसील केशकाल अच्छी स्थिति में है. लाभान्वित किसानों की संख्या भी लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी है. जिसके लिए पटवारियों द्वारा दिन-रात मेहनत किया जा रहा है. राजस्व विभाग की टीम ने पूरी तरह से मेहनत किया है. योजना में लाभान्वित होने के लिए किसान को राजस्व अभिलेख मुखिया का आधार नंबर मुखिया का बैंक खाता नंबर की आवश्यकता होती है और किसान द्वारा स्व-घोषणा पत्र भरकर पटवारी के पास जमा करना होता है. जिसके बाद हल्का पटवारी उसकी पोर्टल में एंट्री करता है.