ETV Bharat / state

कोंडागांवः ग्राउंड जीरो पर ETV भारत, ग्रामीणों ने बताई नक्सली हमले की आंखों देखी तस्वीर - आईईडी ब्लास्ट

ईटीवी भारत की टीम ने बेन्द्रापानी पहुंचकर लोगों से बातचीत कर घटनास्थल का जायजा लिया.

ग्राउंड रिपोर्टिंग पर ईटीवी भारत की टीम
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Apr 20, 2019, 7:33 PM IST

कोंडागांव: जिले में नक्सलियों ने गुरुवार को आईईडी ब्लास्ट कर मतदान दल को निशाना कर फायरिंग की थी. ईटीवी भारत की टीम ने बेन्द्रापानी पहुंचकर लोगों से बातचीत कर घटनास्थल का संपूर्ण जायजा लिया.

ग्राउंड रिपोर्टिंग पर ईटीवी भारत की टीम

धनोरा थाना होते हुए हमारी टीम कोरकोटि और बेन्द्रापानी पहुंची, जहां के पहाड़ पर घने जंगलों के बीच नक्सलियों ने गुरुवार की शाम करीब 4:30 बजे कांकेर लोकसभा चुनाव संपन्न करा कर वापस लौट रहे मतदान दल और सुरक्षाकर्मियों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था.

मतदान दल पर नक्सलियों ने किया हमला
ग्रामीणों की मानें तो फायरिंग करीब 1 घंटे तक चली, मतदान दल और सुरक्षाकर्मी बेड़मामारी मतदान केंद्र से मतदान संपन्न कराकर वापस पहाड़ी के रास्ते पैदल चलते हुए बेस कैंप धनोरा आ रहे थे, तभी नक्सलियों ने ब्लास्ट कर फायरिंग शुरू कर दी.

चिरौंजी/चार वनोपज और केशकाल धनोरा क्षेत्र में बहुतायत में होता है. इसलिए क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण सपरिवार इस वनोपज को एकत्र करने के लिए जंगलों में विचरण करते रहते हैं. इसी दौरान ग्रामीण बम धमाके की आवाज सुनकर घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच सुरक्षा बल के कुछ जवान वहां पहुंचे और सभी ग्रामीणों को जल्द ही वापस घर लौटने की हिदायत दी.

नक्सलियों ने बेन्द्रापानी में पहले कभी नहीं मचाया उत्पात
ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी घटना उनके क्षेत्र में पहली बार हुई है. इससे पहले नक्सलियों ने इस क्षेत्र में उत्पात नहीं मचाया था और इस घटना से नक्सलियों ने फूलों की घाटी कहे जाने वाले केशकाल क्षेत्र में अपनी उपस्थिति के संकेत दिए हैं.

कोंडागांव: जिले में नक्सलियों ने गुरुवार को आईईडी ब्लास्ट कर मतदान दल को निशाना कर फायरिंग की थी. ईटीवी भारत की टीम ने बेन्द्रापानी पहुंचकर लोगों से बातचीत कर घटनास्थल का संपूर्ण जायजा लिया.

ग्राउंड रिपोर्टिंग पर ईटीवी भारत की टीम

धनोरा थाना होते हुए हमारी टीम कोरकोटि और बेन्द्रापानी पहुंची, जहां के पहाड़ पर घने जंगलों के बीच नक्सलियों ने गुरुवार की शाम करीब 4:30 बजे कांकेर लोकसभा चुनाव संपन्न करा कर वापस लौट रहे मतदान दल और सुरक्षाकर्मियों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था.

मतदान दल पर नक्सलियों ने किया हमला
ग्रामीणों की मानें तो फायरिंग करीब 1 घंटे तक चली, मतदान दल और सुरक्षाकर्मी बेड़मामारी मतदान केंद्र से मतदान संपन्न कराकर वापस पहाड़ी के रास्ते पैदल चलते हुए बेस कैंप धनोरा आ रहे थे, तभी नक्सलियों ने ब्लास्ट कर फायरिंग शुरू कर दी.

चिरौंजी/चार वनोपज और केशकाल धनोरा क्षेत्र में बहुतायत में होता है. इसलिए क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण सपरिवार इस वनोपज को एकत्र करने के लिए जंगलों में विचरण करते रहते हैं. इसी दौरान ग्रामीण बम धमाके की आवाज सुनकर घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच सुरक्षा बल के कुछ जवान वहां पहुंचे और सभी ग्रामीणों को जल्द ही वापस घर लौटने की हिदायत दी.

नक्सलियों ने बेन्द्रापानी में पहले कभी नहीं मचाया उत्पात
ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी घटना उनके क्षेत्र में पहली बार हुई है. इससे पहले नक्सलियों ने इस क्षेत्र में उत्पात नहीं मचाया था और इस घटना से नक्सलियों ने फूलों की घाटी कहे जाने वाले केशकाल क्षेत्र में अपनी उपस्थिति के संकेत दिए हैं.

Intro:नक्सलियों द्वारा बीते शाम को किये गए ied ब्लास्ट व फायरिंग का जायज़ा लेने हमारी टीम पहुंची बेन्द्रापानी....Body:बीती शाम कांकेर लोकसभा चुनाव संपन्न कराकर वापस लौट रहे मतदान दल व सुरक्षाकर्मियों पर माओवादियों ने हमला कर दिया, हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है और इसी बात का जायजा लेने घटना के अगली सुबह हमारे संवाददाता ग्राउंड जीरो पर पहुंचे।
धनोरा थाना होते हुए हमारी टीम कोरकोटि और फिर बेन्द्रापानी पहुंचे जहां के पहाड़ पर घने जंगलों के बीच माओवादियों ने 18 अप्रैल की शाम करीब 4:30 बजे एक ब्लास्ट किया और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी ,
ग्रामीणों की माने तो यह फायरिंग करीब 1 घंटे तक चली ,मतदान दल व सुरक्षाकर्मी बेड़मामारी मतदान केंद्र से मतदान संपन्न करा वापस पहाड़ी के रास्ते पैदल चलते हुए बेस कैंप धनोरा आ रहे थे तभी माओवादियों ने ब्लास्ट कर फायरिंग शुरू कर दी ।
चूँकि चिरौंजी/चार वनोपज का मौसम है और केशकाल / धनोरा क्षेत्र में यह बहुतायात में होता है इसलिए क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण सपरिवार इस वनोपज को एकत्र करने जंगलों में विचरण करते रहते हैं , तभी ग्रामीणों ने धमाकों की आवाज सुनी और वह घबराकर इधर-उधर भागने लगे, इसी बीच सुरक्षा बल के कुछ जवानों ने जोकि ग्राम बेन्द्रापानी के समीप पहाड़ी के नीचे पहुंच चुके थे उन्होंने सभी ग्रामीणों को शीघ्रातिशीघ्र वापस घर लौटने हिदायत दी ।
ग्रामीणों के अनुसार ऐसा उनके इस क्षेत्र में पहली बार हुआ है इससे पहले नक्सलियों ने इस क्षेत्र में उत्पात नहीं मचाया था और इस घटना से माओवादियों ने फूलों की घाटी कहे जाने वाले केशकाल क्षेत्र में अपनी उपस्थिति के संकेत दिए हैं।
सुरक्षा कारणों व नक्सलियों की उपस्थिति के आभास को भाँपते हुए ग्रामीणों ने हमें पहाड़ी के ऊपर घटनास्थल पर जाने से मना कर दिया,
आपको बता दें कि बीते कई दिनों से इस क्षेत्र में नक्सली शांत थे पर इस वारदात के बाद उन्होंने क्षेत्र में सक्रिय होने के संकेत दिए हैं।Conclusion:नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम देते हुए क्षेत्र में सक्रिय होने के संकेत दिए हैं।
Last Updated : Apr 20, 2019, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.