ETV Bharat / state

कोंडागांव: रोजगार सहायक पर मनरेगा में भ्रष्टाचार का आरोप - बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का मामला उजागर

महात्मा गांधी नरेगा योजना में रोजगार सहायक पर लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप है. फर्जी मस्टर रोल और बिल वाउचर के जरिये पैसे निकालने की बात सामने आ रही है.

रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 10:47 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:18 PM IST

कोंडागांव: ग्रामीण इलाके के लोगों को सौ फीसदी रोजगार मुहैया कराने की गारंटी देने वाली केंद्र सरकार की मनरेगा योजना में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत बड़ेराजपुर में रोजगार सहायक तनु मरकाम पर लाखों रुपये निकालने का आरोप है.

मनरेगा की रोजगार सहायक पर लाखों रुपये गबन करने का आरोप

मामले का खुलासा सोशल ऑडिट के दौरान हुआ, जब एक के बाद एक निर्माण कार्य के पोल खुलते गए. दरअसल, वर्ष 2017-18 का ऑडिट ब्लॉक सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता के माध्यम से किया जा रहा था. इस दौरान फर्जी मस्टर रोल भर कर और बिल वाउचर के माध्यम से लाखों रुपये की हेरा-फेरी की गई थी.

पूर्व में भी हुआ है गड़बड़ी
पूर्व में भी रोजगार सहायक पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा था. इस बार सड़क निर्माण और व्यक्तिमुलक कार्यों की स्वीकृति के नाम पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का मामला उजागर हुआ है.

पढ़े:सरगुजा में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

रोजगार सहायक को हटाने का प्रस्ताव
ग्राम सभा में रोजगार सहायक को पद से हटाने करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. रोजगार सहायक के इस फर्जीवाड़े में पंचायत प्रतिनिधी और सचिव की भी भागीदारी बताई जा रही है.

कोंडागांव: ग्रामीण इलाके के लोगों को सौ फीसदी रोजगार मुहैया कराने की गारंटी देने वाली केंद्र सरकार की मनरेगा योजना में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत बड़ेराजपुर में रोजगार सहायक तनु मरकाम पर लाखों रुपये निकालने का आरोप है.

मनरेगा की रोजगार सहायक पर लाखों रुपये गबन करने का आरोप

मामले का खुलासा सोशल ऑडिट के दौरान हुआ, जब एक के बाद एक निर्माण कार्य के पोल खुलते गए. दरअसल, वर्ष 2017-18 का ऑडिट ब्लॉक सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता के माध्यम से किया जा रहा था. इस दौरान फर्जी मस्टर रोल भर कर और बिल वाउचर के माध्यम से लाखों रुपये की हेरा-फेरी की गई थी.

पूर्व में भी हुआ है गड़बड़ी
पूर्व में भी रोजगार सहायक पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा था. इस बार सड़क निर्माण और व्यक्तिमुलक कार्यों की स्वीकृति के नाम पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का मामला उजागर हुआ है.

पढ़े:सरगुजा में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

रोजगार सहायक को हटाने का प्रस्ताव
ग्राम सभा में रोजगार सहायक को पद से हटाने करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. रोजगार सहायक के इस फर्जीवाड़े में पंचायत प्रतिनिधी और सचिव की भी भागीदारी बताई जा रही है.

Intro:
लोगो को सौ फीसदी रोजगार मुहैया करवाने की गारंटी देने वाली केंद्र सरकार की योजना महात्मागांधी नरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ेराजपुर में विभाग के ही ग्रामीण स्तर के कर्मचारी रोजगार सहायक तनु मरकाम ने जम कर गड़बड़ी करते हुए लाखो का चूना विभाग को लगाया है ,
Body:इसका खुलासा सोशल आडिट के दौरान हुआ जब एक के बाद एक निर्माण कार्य के पोल खुलते गए, दरअसल वर्ष 2017-18 का आडिट ब्लाक सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता के माध्यम से किया जा रहा था, इस दौरान फर्जी मस्ट्रोल भर कर एवं बिल वाउचर के माध्यम से लाखो की हेरा-फेरी की गई है ,इसके साथ ही इसके पूर्व में भी रोजगार सहायक के द्वारा इसी तरह का गड़बड़ी करने का आरोप लगा था , इस बार भी सड़क निर्माण व व्यक्तिमुलक कार्यों की स्वीकृति के नाम पर बड़े पैमाने में गड़बड़ झाला करने का मामला उजागर हुआ है, जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित है ।

Tip
वीडियो के पहले 05 सेकंड का visual_ ग्राम पंचायत बड़े राजपुर,
दूसरा 05 सेकंड से 45 सेकंड तक का visual में बाइट_हितग्राही, लक्ष्मण मरकाम,( लाल चेक शर्ट ,सफेद गमछा गले में),
तीसरा बाइट_वीडियो के 45 सेकंड से 1 min 20 सेकंड तक में महिला हितग्राही_मनाय मरकाम, (आसमानी साड़ी में),
चौथा बाइट_वीडियो के 1 min 20 सेकंड से 2 min तक में_रामसाय मरकाम, जनपद सदस्य (ग्रे कलर चेक शर्ट,गले में गमछा ),
पाँचवाँ बाइट_वीडियो के 2 min से 3 min 10 सेकंड तक_शंभूलाल उसेंडी, ब्लॉक सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता,(फ्रेंच कट दाढ़ी मूंछ में लाल चेक शर्ट),
छठवा बाइट_3min 10 सेकंड से 3 min 43 सेकंड तक में _ तनु मरकाम, रोजगार सहायक
Conclusion:ग्राम सभा मे रोजगार सहायक को पद से पृथक करने का प्रस्ताव पारित किया गया है ज्ञात हो कि रोजगार सहायक के इस फर्जीवाड़े में पंचायत प्रतिनिधी व सचिव की भी भागीदारी से इनकार नहीं किया जा सकता।
Last Updated : Sep 27, 2019, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.