कोंडागांव: ग्रामीण इलाके के लोगों को सौ फीसदी रोजगार मुहैया कराने की गारंटी देने वाली केंद्र सरकार की मनरेगा योजना में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत बड़ेराजपुर में रोजगार सहायक तनु मरकाम पर लाखों रुपये निकालने का आरोप है.
मामले का खुलासा सोशल ऑडिट के दौरान हुआ, जब एक के बाद एक निर्माण कार्य के पोल खुलते गए. दरअसल, वर्ष 2017-18 का ऑडिट ब्लॉक सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता के माध्यम से किया जा रहा था. इस दौरान फर्जी मस्टर रोल भर कर और बिल वाउचर के माध्यम से लाखों रुपये की हेरा-फेरी की गई थी.
पूर्व में भी हुआ है गड़बड़ी
पूर्व में भी रोजगार सहायक पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा था. इस बार सड़क निर्माण और व्यक्तिमुलक कार्यों की स्वीकृति के नाम पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का मामला उजागर हुआ है.
पढ़े:सरगुजा में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार
रोजगार सहायक को हटाने का प्रस्ताव
ग्राम सभा में रोजगार सहायक को पद से हटाने करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. रोजगार सहायक के इस फर्जीवाड़े में पंचायत प्रतिनिधी और सचिव की भी भागीदारी बताई जा रही है.