ETV Bharat / state

कोंडागांव: झुंड से बिछड़े हिरण को कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर काटा, हुई मौत

अमरावती वन परिक्षेत्र में हिरण जंगल से भटक कर अनतपुर के रिहायशी इलाके में घुस गया, कुत्तों ने हिरण को गली-मोहल्ले में दौड़ा-दौड़ाकर काटा.

author img

By

Published : Jun 24, 2019, 12:02 AM IST

Updated : Jun 24, 2019, 10:54 AM IST

झुंड से बिछड़े हिरण को कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा

कोंडागांव: जिले के अमरावती वन परिक्षेत्र से भटके हुए हिरण को कुत्तों के झुंड ने बुरी तरह नोच डाला, जिससे हिरण की मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पहुंची और हिरण के शव को अपने कब्जे में लिया.

झुंड से बिछड़े हिरण को कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा

हिरण पर पड़ी कुत्तों की नजर
दरअसल जंगल की ओर जाने वाले ग्रामीण अपनी सुरक्षा के लिए अपने साथ कुत्तों को लेकर जाते हैं. इन्हीं कुत्तों की नजर हिरण पर पड़ी और हिरण को नोच-नोच कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

इस तरह कुत्तों ने बनाया शिकार
बता दें कि हिरण जंगल से भटक कर अनतपुर के रिहायशी इलाके में घुस गया. इस दौरान कुत्तों की नजर हिरण पर पड़ गई, जिसके बाद कुत्तों ने हिरण को गली-मोहल्लों में दौड़ाया. इससे थककर हिरण बेहोश हो गया और कुत्तों के झुंड ने उसे बुरी तरह नोच डाला. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे कुत्तों को हिरण की से दूर किया, लेकिन तब तक वो हिरण लाश बन चुका था. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और हिरण की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार किया.

कोंडागांव: जिले के अमरावती वन परिक्षेत्र से भटके हुए हिरण को कुत्तों के झुंड ने बुरी तरह नोच डाला, जिससे हिरण की मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पहुंची और हिरण के शव को अपने कब्जे में लिया.

झुंड से बिछड़े हिरण को कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा

हिरण पर पड़ी कुत्तों की नजर
दरअसल जंगल की ओर जाने वाले ग्रामीण अपनी सुरक्षा के लिए अपने साथ कुत्तों को लेकर जाते हैं. इन्हीं कुत्तों की नजर हिरण पर पड़ी और हिरण को नोच-नोच कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

इस तरह कुत्तों ने बनाया शिकार
बता दें कि हिरण जंगल से भटक कर अनतपुर के रिहायशी इलाके में घुस गया. इस दौरान कुत्तों की नजर हिरण पर पड़ गई, जिसके बाद कुत्तों ने हिरण को गली-मोहल्लों में दौड़ाया. इससे थककर हिरण बेहोश हो गया और कुत्तों के झुंड ने उसे बुरी तरह नोच डाला. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे कुत्तों को हिरण की से दूर किया, लेकिन तब तक वो हिरण लाश बन चुका था. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और हिरण की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार किया.

Intro:जंगल से भटके हिरण को आवारा कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर नोचा जिससे हिरण की मौत हो गईBody:माकड़ी ब्लाक के अमरावती वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनतपुर के जंगल से भटके एक हिरण को गांव के आवारा कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर नोचा, जिससे उस हिरण की मौत हो गई ,
आपको बता दें कि गर्मी के खत्म होते और मानसून के आगमन के साथ ही जंगलों में बोड़ा वन उत्पाद बहुतायत में होता है जिसे निकालने के लिए ग्रामीण वनों की ओर जाते हैं और अपनी सुरक्षा के लिए साथ में कुत्तों को भी ले जाते हैं इसी दौरान कुत्तों की नजर हिरणों के एक झुंड पर पड़ी और कुत्तों ने उन हिरणों को दौड़ाया ,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन हिरण जंगल में दिखे, जिसे कुत्तों के द्वारा दौड़ाए जाने पर दो हिरण जंगल की ओर भागे और एक हिरण भटक कर जंगल से ग्राम अनतपुर के रिहायशी इलाके में प्रवेश कर गया, इस दौरान कुत्ते लगातार हिरण को गली मोहल्लों में दौड़ाते रहे जिससे थककर हिरण बेहोश हो गया और कुत्तों के झुंड ने उसे बुरी तरह नोच डाला, हालांकि ग्रामीणों ने जैसे तैसे कुत्तों को हिरण की लाश से दूर कर वन विभाग को सूचना दी,Conclusion:सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा जहां पर उन्होंने हिरण की लाश को अपने कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम पश्चात दाह संस्कार किया ,
अमरावती वन परिक्षेत्र के रेंज अफसर सी एल निर्वाण के अनुसार क्षेत्र के जंगलों में अभी हिरण ,भालू, लकड़बग्घा ,खरगोश ,पैंथर आदि की उपस्थिति है और वन उत्पाद संग्रहण करने जब कभी ग्रामीण जंगलों की ओर जाते हैं तो जानवरों द्वारा हमला किए जाने की घटना सामने आती रहती है।
बाइट_ सी एल निर्वाण, रेंजर, अमरावती वन परिक्षेत्र
Last Updated : Jun 24, 2019, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.