ETV Bharat / state

कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, दूल्हे का पिता और DJ संचालक गिरफ्तार

कोंडागांव के कुम्हारपारा गांव में शादी समारोह के दौरान कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ गया है. बता दें कि मामले में विश्रामपुरी पुलिस ने दूल्हे के पिता और DJ संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

DJ operator arrested along with bride groom father for breaking rules of covid-19 in kondagaon
कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:08 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 11:35 AM IST

कोंडागांव: जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा गांव में 28 जून को शादी का आयोजन किया गया था. यहां शादी के दौरान करीब 40-50 लोगों द्वारा घर के सामने डीजे के साथ नाच-गाना करते हुए कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आया था. बता दें कि जिलेभर में धारा 144 लागू होने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए नियम और शर्तों के साथ शादी समारोह की अनुमति दी गई थी, लेकिन कुम्हारपारा गांव में शादी समारोह में 40-50 लोग घर के सामने डीजे के साथ नाच-गाना करते हुए कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. पुलिस ने दूल्हे के पिता और डीजे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें 28 जून को ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि कुम्हारपारा गांव में मेघनाथ चक्रधारी अपने बेटे यशकुमार चक्रधारी के विवाह समारोह में डीजे सिस्टम बजाकर 40-50 लोगों को इकट्ठा करके नाच-गाना करवा रहे हैं. सूचना मिलते ही विश्रामपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. यहां उन्होंने पाया कि करीब 40-50 लोग मेघनाथ चक्रधारी के घर के सामने डीजे के साथ नाच-गाना कर रहे थे.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

थाना प्रभारी भूपेंद्र साहू ने बताया कि पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी थी, लेकिन मेघनाथ चक्रधारी और यशकुमार चक्रधारी ने इसका विरोध करते हुए नाच-गाना बंद करने से मना कर दिया. इस पर पुलिस की टीम ने मौके से डीजे सिस्टम को जब्त करने की कोशिश की, लेकिन शादी समारोह में शामिल लोग बलपूर्वक डीजे सिस्टम को वहां से ले गए. इस पर यशकुमार चक्रधारी, मेघनाथ चक्रधारी और डीजे संचालक मुकेश नेताम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिन्हें सोमवार यानि 6 जून को विश्रामपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: जशपुर: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शादी समारोह के लिए सरकार की ओर से जारी नियम और शर्तें

  • शादी में सिर्फ 20 लोगों को उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी.
  • शादी समारोह में लाउडस्पीकर और डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित है.
  • शादी समारोह में सामूहिक भोज पर रोक.
  • सड़क पर बारात निकालने पर रोक.
  • शादी समारोह में आतिशबाजी पर रोक लगाई गई है.
  • शादी में मौजूद हर व्यक्ति को सैनिटाइजर और मास्क का हर हाल में उपयोग करने की हिदायत दी गई है.

कोंडागांव: जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा गांव में 28 जून को शादी का आयोजन किया गया था. यहां शादी के दौरान करीब 40-50 लोगों द्वारा घर के सामने डीजे के साथ नाच-गाना करते हुए कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आया था. बता दें कि जिलेभर में धारा 144 लागू होने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए नियम और शर्तों के साथ शादी समारोह की अनुमति दी गई थी, लेकिन कुम्हारपारा गांव में शादी समारोह में 40-50 लोग घर के सामने डीजे के साथ नाच-गाना करते हुए कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. पुलिस ने दूल्हे के पिता और डीजे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें 28 जून को ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि कुम्हारपारा गांव में मेघनाथ चक्रधारी अपने बेटे यशकुमार चक्रधारी के विवाह समारोह में डीजे सिस्टम बजाकर 40-50 लोगों को इकट्ठा करके नाच-गाना करवा रहे हैं. सूचना मिलते ही विश्रामपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. यहां उन्होंने पाया कि करीब 40-50 लोग मेघनाथ चक्रधारी के घर के सामने डीजे के साथ नाच-गाना कर रहे थे.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

थाना प्रभारी भूपेंद्र साहू ने बताया कि पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी थी, लेकिन मेघनाथ चक्रधारी और यशकुमार चक्रधारी ने इसका विरोध करते हुए नाच-गाना बंद करने से मना कर दिया. इस पर पुलिस की टीम ने मौके से डीजे सिस्टम को जब्त करने की कोशिश की, लेकिन शादी समारोह में शामिल लोग बलपूर्वक डीजे सिस्टम को वहां से ले गए. इस पर यशकुमार चक्रधारी, मेघनाथ चक्रधारी और डीजे संचालक मुकेश नेताम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिन्हें सोमवार यानि 6 जून को विश्रामपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: जशपुर: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शादी समारोह के लिए सरकार की ओर से जारी नियम और शर्तें

  • शादी में सिर्फ 20 लोगों को उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी.
  • शादी समारोह में लाउडस्पीकर और डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित है.
  • शादी समारोह में सामूहिक भोज पर रोक.
  • सड़क पर बारात निकालने पर रोक.
  • शादी समारोह में आतिशबाजी पर रोक लगाई गई है.
  • शादी में मौजूद हर व्यक्ति को सैनिटाइजर और मास्क का हर हाल में उपयोग करने की हिदायत दी गई है.
Last Updated : Jul 8, 2020, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.