कोंडागांव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश के साथ कोंडागांव ने भी दीए और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता का संदेश दिया है. 5 अप्रैल को रात 9 बजते ही सभी ने अपने घरों की छतों पर, दरवाजे के बाहर, बालकनी में खड़े होकर दीए, मोमबत्ती, मोबाइल फ्लैश से रोशनी कर पूरे देश में प्रकाश फैलाया.
कोंडागांव पुलिस थाने और कोरोना वायरस हेल्प डेस्क केंद्र में भी दीेए जलाकर कोरोना महामारी से निपटने एकजुटता का संदेश दिया गया. बच्चे, बूढ़े, जवान सभी हाथों में दीए, मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल फ्लैश लाइट्स लेकर और घर की बत्तियों को बुझाते हुए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकता का परिचय दिया. दीए की रोशनी करते हुए लोगों के चेहरे जोश से भरे दिखे, साथ ही उनमें कोरोना वायरस को हरा देने का हौसला भी दिखा. लोगों ने कोरोना फाइटर्स को धन्यवाद भी दिया.
![Diyas burnt at the call of the Prime Minister in Kondagaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knd-01-deep-prajwalan-avb-cg10017_06042020002615_0604f_1586112975_449.jpg)