ETV Bharat / state

बेड़मा से कांकेर तक नेशनल हाईवे की हालत खस्ता, बीजेपी ने सड़क के लिए चक्काजाम का एलान किया - भाजपा करेगी चक्काजाम

बीजेपी, राष्ट्रीय राजमार्ग बेड़मा से कांकेर के सड़क के जर्जर हालात के विरोध में कल चक्काजाम कर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

National Highway from Bedma to Kanker
बीजेपी करेगी चक्काजाम
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 8:39 PM IST

कोंडागांव: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेड़मा से कांकेर के बीच सड़क की हालत जर्जर है. यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दिन-ब-दिन जर्जर होते सड़क की स्थिति से यात्रा करना कठिन हो गया है. एक ओर दूभर मार्ग में जाम लगने के कारण राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं दूसरी ओर जर्जर सड़क, हादसों को आमंत्रित कर रही है. इसके विरोध में शुक्रवार को भाजपा चक्काजाम करेगी.

भाजपा करेगी चक्काजाम

आमजनमानस से की जा रही अपील

भाजपा आमजन और व्यापारियों से चक्काजाम को सफल बनाने के लिए अपील कर रही है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि भाजपा लंबे समय से इस मार्ग पर सुधार करने की मांग कर रही है. लेकिन शासन-प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा. केशकाल के बेडमा से लेकर कांकेर तक की सड़क की जर्जर हालत व कछुआ चाल की गति से चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार सरकार को चेताने का काम कर रही है. लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा. इसलिए हम कल चक्काजाम कर विरोध करेंगे.

यह भी पढ़ें: रायपुर में संपत्ति कर और यूजर चार्ज पर हंगामा, छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदर्शन

उन्होंने आगे कहा कि, मौजूदा कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का बंटाधार कर रखा है. राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि केंद्र सरकार की जनहित वाली योजनाओं को राज्य में लागू करे. लेकिन राज्य सरकार तो केवल शराब बेचने में लगी हुई है. शराब बेचने के अलावा राज्य सरकार के पास और कोई काम नहीं है.

कोंडागांव: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेड़मा से कांकेर के बीच सड़क की हालत जर्जर है. यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दिन-ब-दिन जर्जर होते सड़क की स्थिति से यात्रा करना कठिन हो गया है. एक ओर दूभर मार्ग में जाम लगने के कारण राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं दूसरी ओर जर्जर सड़क, हादसों को आमंत्रित कर रही है. इसके विरोध में शुक्रवार को भाजपा चक्काजाम करेगी.

भाजपा करेगी चक्काजाम

आमजनमानस से की जा रही अपील

भाजपा आमजन और व्यापारियों से चक्काजाम को सफल बनाने के लिए अपील कर रही है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि भाजपा लंबे समय से इस मार्ग पर सुधार करने की मांग कर रही है. लेकिन शासन-प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा. केशकाल के बेडमा से लेकर कांकेर तक की सड़क की जर्जर हालत व कछुआ चाल की गति से चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार सरकार को चेताने का काम कर रही है. लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा. इसलिए हम कल चक्काजाम कर विरोध करेंगे.

यह भी पढ़ें: रायपुर में संपत्ति कर और यूजर चार्ज पर हंगामा, छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदर्शन

उन्होंने आगे कहा कि, मौजूदा कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का बंटाधार कर रखा है. राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि केंद्र सरकार की जनहित वाली योजनाओं को राज्य में लागू करे. लेकिन राज्य सरकार तो केवल शराब बेचने में लगी हुई है. शराब बेचने के अलावा राज्य सरकार के पास और कोई काम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.