ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि के दिन लापता हुए युवक की गांव के ही तालाब में मिली लाश

बांसकोट चौकी क्षेत्र में गम्हरी गांव के एक तालाब में युवक की लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि ये लाश कुछ दिन पहले लापता हुए शख्स की है.

dead body of missing person found in pond
तालाब में मिली लापता शख्स की लाश
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 12:57 PM IST

कोंडागांव: बांसकोट चौकी क्षेत्र में गम्हरी गांव के एक तालाब में युवक की लाश मिलने से पूरे गांव मे सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही केशकाल एसडीओपी और जगदलपुर से फॉरेन्सिक ज्वॉइंट डायरेक्टर डॉ. बी सुरी बाबू भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि मृतक गांव का ही एक युवक है. जो कि कुछ दिन पहले अपने घर से लापता हुआ था. युवक को गले में रेत से भरी बोरी बांध कर तालाब में फेंका गया था.

तालाब में मिली लापता शख्स की लाश

रविवार को गम्हरी गांव के कुछ लोगो ने बांसकोट चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि 11 मार्च महाशिवरात्रि को कपूरचंद घर में सो रहा था. अचानक घरवालों को बिना बताए वो कहीं चला गया. परिवार वालों ने दो-तीनों दिनों तक आसपास छानबीन की. लेकिन युवक का पता नहीं चला. जिसको लेकर परिवार वालो ने बांसकोट चौकी पहुंचकर रविवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

कटघोरा में मिले डिप्टी रेंजर के शव मामले में हत्या की आशंका

गले में बंधी थी बोरी

सोमवार सुबह ग्रामीणों को तालाब में तैरती हुई लाश मिली. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही केशकाल एसडीओपी अमित पटेल, विश्रामपुरी टीआई रविशंकर ध्रुव भी मौके पर पहुंचे. साथ ही जगदलपुर से फॉरेन्सिक ज्वॉइंट डायरेक्टर डॉ. बी सुरी बाबू भी जांच के लिए पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने तालाब से लाश को बाहर निकाला. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. युवक को गले में रेत रेत से भरी बोरी बांधकर तालाब में फेंका गया था

मामले की जांच जारी

केशकाल SDOP अमित पटेल ने बताया कि रविवार को बांसकोट चौकी में एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. सोमवार सुबह गम्हरी गांव बाजार पारा तालाब में एक तैरती हुई लाश देखी गई. जब लाश को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान गुम हुए युवक कपूरचंद के रूप में की गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा है. परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.

कोंडागांव: बांसकोट चौकी क्षेत्र में गम्हरी गांव के एक तालाब में युवक की लाश मिलने से पूरे गांव मे सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही केशकाल एसडीओपी और जगदलपुर से फॉरेन्सिक ज्वॉइंट डायरेक्टर डॉ. बी सुरी बाबू भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि मृतक गांव का ही एक युवक है. जो कि कुछ दिन पहले अपने घर से लापता हुआ था. युवक को गले में रेत से भरी बोरी बांध कर तालाब में फेंका गया था.

तालाब में मिली लापता शख्स की लाश

रविवार को गम्हरी गांव के कुछ लोगो ने बांसकोट चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि 11 मार्च महाशिवरात्रि को कपूरचंद घर में सो रहा था. अचानक घरवालों को बिना बताए वो कहीं चला गया. परिवार वालों ने दो-तीनों दिनों तक आसपास छानबीन की. लेकिन युवक का पता नहीं चला. जिसको लेकर परिवार वालो ने बांसकोट चौकी पहुंचकर रविवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

कटघोरा में मिले डिप्टी रेंजर के शव मामले में हत्या की आशंका

गले में बंधी थी बोरी

सोमवार सुबह ग्रामीणों को तालाब में तैरती हुई लाश मिली. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही केशकाल एसडीओपी अमित पटेल, विश्रामपुरी टीआई रविशंकर ध्रुव भी मौके पर पहुंचे. साथ ही जगदलपुर से फॉरेन्सिक ज्वॉइंट डायरेक्टर डॉ. बी सुरी बाबू भी जांच के लिए पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने तालाब से लाश को बाहर निकाला. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. युवक को गले में रेत रेत से भरी बोरी बांधकर तालाब में फेंका गया था

मामले की जांच जारी

केशकाल SDOP अमित पटेल ने बताया कि रविवार को बांसकोट चौकी में एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. सोमवार सुबह गम्हरी गांव बाजार पारा तालाब में एक तैरती हुई लाश देखी गई. जब लाश को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान गुम हुए युवक कपूरचंद के रूप में की गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा है. परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.