ETV Bharat / state

कोंडागांव: ग्राहक सेवा केंद्र ऑपरेटर पर खाते से पैसे गबन करने का आरोप, बैंक की विश्वसनीयता पर उठे सवाल - केशकाल न्यूज

केशकाल के अरंडी ग्राम पंचायत में ग्राहक सेवा केंद्र के ऑपरेटर पर महिला के खाते से 4800 रुपये गबन करने के आरोप लगे हैं. महिला ने ग्राहक सेवा केंद्र के ऑपरेटर के खिलाफ बैंक में शिकायत की है. अब ग्रामीण ऑपरेटर के खिलाफ जांचकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

customer-service-center-operator-is-accused-of-embezzling-money-from-account-in-keshkal
खाते से पैसे गबन करने का आरोप
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 3:33 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 3:40 AM IST

कोंडागांव: केशकाल के अरंडी ग्राम पंचायत में ग्राहक सेवा केंद्र के ऑपरेटर पर ग्रामीणों ने पैसे गबन करने का आरोप लगाया है. हतिग्राहियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान हितग्रहियों के खाते से बिना बताए हजारों रुपए का आहरण किया है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने सर्वर में परेशानी का हवाला दिया है, लेकिन ग्रामीणों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ जांच करने की मांग की है.

ग्राहक सेवा केंद्र ऑपरेटर पर खाते से पैसे गबन करने का आरोप

जानकारी के मुताबिक अरंडी में भारतीय स्टेट बैंक खाते से संबंधित लेनदेन के लिए ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है. जहां अंगारमोती जायसवाल अपने खाते से पैसे निकालने गई थी. महिला के खाते में कुल 4800 रुपए थे, उसने ऑपरेटर से 500 रुपए निकालने को कहा, तो ऑपरेटर ने महिला का फिंगरप्रिंट लेकर खाते से पूरे 4800 रुपए निकाल लिए. इतना ही नहीं महिला को केवल 500 रुपए देकर बाकी के पैसों को रख लिया. रजिस्टर में केवल 500 रुपए लिख दिया.

Customer service center operator is accused of embezzling money from account in keshkal
ग्राहक सेवा केंद्र ऑपरेटर पर खाते से पैसे गबन करने का आरोप

कोंडागांव: 16 लाख के इनामी दो महिला और पुरुष नक्सली ने किया सरेंडर

4300 रुपए वापस महिला के खाते में किए गए ट्रांसफर

महिला ने बताया कि जब 6 महीने बाद दोबारा पैसे निकालने गई, तो पता चला कि खाते में पैसे ही नही हैं. महिला के बेटे ने सिंगनपुर से खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि उसी दिन पूरे 4800 रुपए खाते से निकाल लिए गए थे. जब ग्रामीण इस बात की शिकायत लेकर ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे, तो ऑपरेटर ने सर्वर प्रॉब्लम का हवाला दे दिया. साथ ही आहरण किए गए 4300 रुपए वापस महिला के खाते में डाल दिए. अब ग्रामीणों का कहना है कि ऑपरेटर ने इसी प्रकार से न जाने कितने गरीब हितग्राहियों के खाते से पैसे निकाले हैं. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

कोंडागांव: केशकाल में महिलाओं से रूबरू हुई किरणमयी नायक, होनहेड जलप्रपात का भी लिया आनंद

कुछ माह पहले भी हुई थी ऑपरेटर की शिकायत- सरपंच
तेंदुभाटा सरपंच सियाराम चनाप ने भी कहा कि संचालक ने कितने लोगों का पैसा हेरफेर किया है. सभी को जांच कराकर कारर्रवाई की मांग करेंगे. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले संचालक ने जनधन खाता खुलवाने के लिए 350 रुपये की राशि खाताधारकों से वसूला था, जिसकी जानकारी बैंक के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद सभी को पैसा वापस किया था.

तकनीकी त्रुटियों की वजह कटे पैसे
वहीं ग्राहक सेवा केंद्र के ऑपरेटर कमलेश का कहना है कि मेरे केंद्र में इस प्रकार की कोई बात नहीं हुई है, जो भी ग्राहक यहां पैसे निकालने आते हैं. उन्हें किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिला है. कभी-कभी तकनीकी त्रुटियों की वजह से कुछ पैसे कट जाते हैं, तो ग्राहक सेवा केंद्र में शिकायत कर देने पर बैंक उन पैसों को खाते में रिफंड कर देता है.

कोंडागांव: केशकाल के अरंडी ग्राम पंचायत में ग्राहक सेवा केंद्र के ऑपरेटर पर ग्रामीणों ने पैसे गबन करने का आरोप लगाया है. हतिग्राहियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान हितग्रहियों के खाते से बिना बताए हजारों रुपए का आहरण किया है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने सर्वर में परेशानी का हवाला दिया है, लेकिन ग्रामीणों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ जांच करने की मांग की है.

ग्राहक सेवा केंद्र ऑपरेटर पर खाते से पैसे गबन करने का आरोप

जानकारी के मुताबिक अरंडी में भारतीय स्टेट बैंक खाते से संबंधित लेनदेन के लिए ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है. जहां अंगारमोती जायसवाल अपने खाते से पैसे निकालने गई थी. महिला के खाते में कुल 4800 रुपए थे, उसने ऑपरेटर से 500 रुपए निकालने को कहा, तो ऑपरेटर ने महिला का फिंगरप्रिंट लेकर खाते से पूरे 4800 रुपए निकाल लिए. इतना ही नहीं महिला को केवल 500 रुपए देकर बाकी के पैसों को रख लिया. रजिस्टर में केवल 500 रुपए लिख दिया.

Customer service center operator is accused of embezzling money from account in keshkal
ग्राहक सेवा केंद्र ऑपरेटर पर खाते से पैसे गबन करने का आरोप

कोंडागांव: 16 लाख के इनामी दो महिला और पुरुष नक्सली ने किया सरेंडर

4300 रुपए वापस महिला के खाते में किए गए ट्रांसफर

महिला ने बताया कि जब 6 महीने बाद दोबारा पैसे निकालने गई, तो पता चला कि खाते में पैसे ही नही हैं. महिला के बेटे ने सिंगनपुर से खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि उसी दिन पूरे 4800 रुपए खाते से निकाल लिए गए थे. जब ग्रामीण इस बात की शिकायत लेकर ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे, तो ऑपरेटर ने सर्वर प्रॉब्लम का हवाला दे दिया. साथ ही आहरण किए गए 4300 रुपए वापस महिला के खाते में डाल दिए. अब ग्रामीणों का कहना है कि ऑपरेटर ने इसी प्रकार से न जाने कितने गरीब हितग्राहियों के खाते से पैसे निकाले हैं. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

कोंडागांव: केशकाल में महिलाओं से रूबरू हुई किरणमयी नायक, होनहेड जलप्रपात का भी लिया आनंद

कुछ माह पहले भी हुई थी ऑपरेटर की शिकायत- सरपंच
तेंदुभाटा सरपंच सियाराम चनाप ने भी कहा कि संचालक ने कितने लोगों का पैसा हेरफेर किया है. सभी को जांच कराकर कारर्रवाई की मांग करेंगे. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले संचालक ने जनधन खाता खुलवाने के लिए 350 रुपये की राशि खाताधारकों से वसूला था, जिसकी जानकारी बैंक के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद सभी को पैसा वापस किया था.

तकनीकी त्रुटियों की वजह कटे पैसे
वहीं ग्राहक सेवा केंद्र के ऑपरेटर कमलेश का कहना है कि मेरे केंद्र में इस प्रकार की कोई बात नहीं हुई है, जो भी ग्राहक यहां पैसे निकालने आते हैं. उन्हें किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिला है. कभी-कभी तकनीकी त्रुटियों की वजह से कुछ पैसे कट जाते हैं, तो ग्राहक सेवा केंद्र में शिकायत कर देने पर बैंक उन पैसों को खाते में रिफंड कर देता है.

Last Updated : Nov 11, 2020, 3:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.