कोंडागांव: 71वें गणतंत्र दिवस पर कोंडागांव जिले में कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ध्वजारोहण के साथ-साथ कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. इसी कड़ी में CRPF की 188वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार ने ध्वजारोहण किया, इसके बाद यहां रंगारंग कार्यक्रम में जवानों ने जमकर मस्ती की.
नक्सली वारदातों का दंश झेल रहे कोंडागांव को नक्सल मुक्त कराने में CRPF जवानों की अहम भूमिका रही है. CRPF जवानों की वजह से आज जिले में नक्सली बैकफुट पर हैं. यहां देशभर से आये जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में कई मौका मिलने पर वे अपने बटालियन के साथ जमकर मस्ती करने से नहीं चूकते हैं. गणतंत्र दिवस पर भी जवानों ने ऐसे ही मस्ती किए.