केशकाल: जंगली सुअर का शिकार कर तस्करी करने वाले 2 तस्करों को कोरोना वायरस की वजह से जमानत पर रिहा कर दिया गया है. दोनों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. कोर्ट में पेश करने के बाद जज ने तस्करों को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था.
26 मार्च को जंगली सुअर का शिकार कर तस्करी करने वाले 2 युवकों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा था. ये पंचवटी से 200 मीटर दूर जंगल में अपने 5 साथियों के साथ जंगली सुअर का शिकार करते पकड़े गए थे, जिन्हें वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर धर दबोचा था, इस दौरान 5 आरोपी वहां से फरार हो गए थे. सभी पर वन्यजीव अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर 27 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया था.
इस मामले में वनमंडल अधिकारी मानिवासन एस ने बताया कि दोनों आरोपियों को घटना के दूसरे दिन पुलिस के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया, इसके बाद लॉकडाउन की वजह से दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.