ETV Bharat / state

कोंडागांव: अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, जांच में कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - कोंडागांव में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

कोंडागांव जिले के फरसागांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

corona positive dead body
अज्ञात शव की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 9:39 AM IST

Updated : Nov 4, 2020, 11:38 AM IST

कोंडागांव: फरसगांव में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कोरोना काल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पहले शव का कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का मिला शव
मृत व्यक्ति कौन है और कहां का रहने वाला है, ये अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने नियमों के अनुसार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मृत व्यक्ति को प्लास्टिक कवर में पैक और सैनिटाइज कर फरसगांव के मॉर्चुरी में फ्रीजर में रखा है. मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है.

कोंडागांव में कोरोना के केस

जिले में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. जिले में अब तक कोरोना के 3 हजार 494 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 2 हजार 981 लोग स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं. वहीं 16 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में कोरोना के 514 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.

पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना से पहली मौत, देर रात किया गया अंतिमसंस्कार

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में हर दिन एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. इस बीच राहत की खबर ये भी है कि छत्तीसगढ़ में मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. मंगलवार को 1 हजार 724 नए पॉजिटिव केस की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 92 हजार 237 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 21 हजार 770 है.

प्रदेश में मंगलवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रदेश में अब तक कोरोना से 2 हजार 266 लोगों की मौत हुई है.

  • कुल पॉजिटिव मरीज - 1 लाख 92 हजार 237
  • कुल डिस्चार्ज - 1 लाख 68 हजार 201
  • एक्टिव केस - 21 हजार 770
  • कुल मौत - 2 हजार 266

कोंडागांव: फरसगांव में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कोरोना काल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पहले शव का कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का मिला शव
मृत व्यक्ति कौन है और कहां का रहने वाला है, ये अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने नियमों के अनुसार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मृत व्यक्ति को प्लास्टिक कवर में पैक और सैनिटाइज कर फरसगांव के मॉर्चुरी में फ्रीजर में रखा है. मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है.

कोंडागांव में कोरोना के केस

जिले में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. जिले में अब तक कोरोना के 3 हजार 494 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 2 हजार 981 लोग स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं. वहीं 16 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में कोरोना के 514 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.

पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना से पहली मौत, देर रात किया गया अंतिमसंस्कार

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में हर दिन एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. इस बीच राहत की खबर ये भी है कि छत्तीसगढ़ में मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. मंगलवार को 1 हजार 724 नए पॉजिटिव केस की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 92 हजार 237 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 21 हजार 770 है.

प्रदेश में मंगलवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रदेश में अब तक कोरोना से 2 हजार 266 लोगों की मौत हुई है.

  • कुल पॉजिटिव मरीज - 1 लाख 92 हजार 237
  • कुल डिस्चार्ज - 1 लाख 68 हजार 201
  • एक्टिव केस - 21 हजार 770
  • कुल मौत - 2 हजार 266
Last Updated : Nov 4, 2020, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.