कोंडागांव: कोंडागांव के जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष झूमुकलाल दीवान ने बताया कि "प्रदेश में 76 फीसदी आरक्षण को लेकर सर्वसम्मति से विधेयक पास कर हस्ताक्षर करने के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया था. जिस पर किसी कारणवश या किसी के दबाव में आकर राज्यपाल हस्ताक्षर नहीं Governor signature on reservation कर रहीं हैं. बीते दिनों में ST, SC और OBC जन समुदाय कई जिलों में चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करने का काम किया. उसके बाद बघेल सरकार ने नया आरक्षण संसोधन विधेयक पारित किया."
बीजेपी ने बताया नौटंकी: भारतीय जनता पार्टी कोंडागांव जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने बताया कि "कांग्रेस पार्टी नौटंकी कर रही है और जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के बीते 15 साल के शासन काल में सभी वर्गों को आरक्षण का बराबर लाभ मिला है. भारतीय जनता पार्टी कभी भी आरक्षण का विरोध नहीं करती है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आनन फानन में विधेयक पास कर राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा."
यह भी पढ़ें: cg assembly winter session: पहले दिन आरक्षण के मुद्दे पर सदन में हुआ हंगामा, जल जीवन मिशन का मुद्दा भी गूंजा
उन्होंने कहा कि "राज्यपाल ने भी आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने से कभी भी मना नहीं किया. इसमें जो भी तकनीकी खामियां होगी. वे उसको देखेगी और उसे सरकार दूर कर पुनः भेंजे, ताकि उस पर दस्तखत किया जा सके. कांग्रेस पार्टी आरक्षण के मामले में केवल और केवल लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रही है.