ETV Bharat / state

'मावा कोंडानार अभियान' के तहत कलेक्टर ने की सफाई - एसडीएम दीनदयाल मंडावी

'मावा कोंडानार अभियान' के तहत कलेक्टर ने कोंडागांव में साफ-सफाई की. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

Mawa Kondanar Abhiyan in keshkal
केशकाल
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:59 PM IST

केशकाल: कोण्डागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने जिले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए 'मावा कोंडानार अभियान' की शुरुआत की. केशकाल के बीआरसी भवन सहित बाजार स्थल में नगर पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में अभियान को सफल बनाया गया. इसमें शासकीय कर्मचारी भी शामिल हुए.

Collector cleans up under Mawa Kondanar Abhiyan in keshkal
कोंडागांव में साफ-सफाई

जिले में साफ-सफाई को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे जिलेभर में 'मावा कोंडानार अभियान' की शुरुआत की. इसमें सभी अधिकारी कर्मचारियों ने झाड़ू से साफ-सफाई की. ये सफाई अभियान स्टेडियम व मोहल्ले में चलाया गया. ये अभियान महीने में दो बार सामूहिक रूप से चलाया जाएगा.

पढ़ें : बस्तर में तैयार हो रहा देश का पहला विक्टिम रजिस्टर

मावा कोंडानार अभियान से होंगे जागरूक
एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश अनुसार यह अभियान शुरू किया गया. मावा कोंडानार का अर्थ है अपना कोंडागांव जिसे स्वच्छ बनाना है. इसीलिए इस अभियान का आरंभ किया गया. यह निरंतर जारी रहेगा. साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर ने भी कहा कि नगर पंचायत द्वारा लगातार साफ सफाई किया जा रहा था. साथ ही इस अभियान के प्रारंभ होने से लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता आएगी.

केशकाल: कोण्डागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने जिले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए 'मावा कोंडानार अभियान' की शुरुआत की. केशकाल के बीआरसी भवन सहित बाजार स्थल में नगर पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में अभियान को सफल बनाया गया. इसमें शासकीय कर्मचारी भी शामिल हुए.

Collector cleans up under Mawa Kondanar Abhiyan in keshkal
कोंडागांव में साफ-सफाई

जिले में साफ-सफाई को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे जिलेभर में 'मावा कोंडानार अभियान' की शुरुआत की. इसमें सभी अधिकारी कर्मचारियों ने झाड़ू से साफ-सफाई की. ये सफाई अभियान स्टेडियम व मोहल्ले में चलाया गया. ये अभियान महीने में दो बार सामूहिक रूप से चलाया जाएगा.

पढ़ें : बस्तर में तैयार हो रहा देश का पहला विक्टिम रजिस्टर

मावा कोंडानार अभियान से होंगे जागरूक
एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश अनुसार यह अभियान शुरू किया गया. मावा कोंडानार का अर्थ है अपना कोंडागांव जिसे स्वच्छ बनाना है. इसीलिए इस अभियान का आरंभ किया गया. यह निरंतर जारी रहेगा. साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर ने भी कहा कि नगर पंचायत द्वारा लगातार साफ सफाई किया जा रहा था. साथ ही इस अभियान के प्रारंभ होने से लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.