कोंडागांव: लॉकडाउन के बीच रविवार को कई जिलों में पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च किया गया. इस कड़ी में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कोरोना संक्रमण से बचने का संदेश देने के उद्देश्य से शहर के मुख्य मार्ग पर कोतवाली से फ्लैग मार्च निकाला.
![Collector and Superintendent of Police conducted flag march in Kondagaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knd-01-flag-march-collector-sp-av-cg10017_26072020130034_2607f_1595748634_215.jpg)
इस मार्च के माध्यम से लोगों को लगाए गए लॉकडाउन का पालन करने एवं घरों में रहकर कोरोना की चेन को तोड़ने का संदेश दिया गया. कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आमलोग पुलिस और प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में सहयोग करें. साथ ही 25 से 31 जुलाई तक लगाए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पवन कुमार प्रेमी, तहसीलदार यू मानकर सहित तमाम अधिकारी और पुलिस जवान उपस्थित रहे.
![Collector and Superintendent of Police conducted flag march in Kondagaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knd-01-flag-march-collector-sp-av-cg10017_26072020130034_2607f_1595748634_840.jpg)
पढ़ें : महासमुंद: लॉकडाउन के एक दिन पहले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
लॉकडाउन की स्थिति का जायजा
कोंडागांव में फ्लैग मार्च के बाद कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक फरसगांव के केशकाल पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्य मार्ग पर स्वयं लॉकडाउन की स्थिति एवं उसके अनुपालन का जायजा लिया. साथ ही केशकाल थाने में चलाये जा रहे स्वच्छ थाना के तहत किये जा रहे कामों को भी देखा. इस दौरान उन्होंने केशकाल बस स्टैंड के आस-पास पैदल भ्रमण किया एवं लॉकडाउन का पालन करने का लोगों को संदेश दिया. बता दें, वर्तमान में जिले में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 44 है. वहीं इलाज कराकर घर लौट चुके कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 26 है.