कोंडागांव: अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर यूनिसेफ और मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स के सौजन्य से स्थानीय बच्चों को पुलिस थाना का भ्रमण कराया गया. यहां बच्चों को थाने को करीब से देखने का मौका मिला. इस दौरान फरसगांव थाना प्रभारी विनोद साहू ने सभी बच्चों को स्वागत किया. साथ ही थाना प्रभारी ने बच्चों को चॉकलेट भेंट कर अपने उन्हें अपने कमरे में बैठाया.
बच्चों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
थाना प्रभारी ने बच्चों को शहर में लगे सीसीटीवी और अन्य अत्याधुनिक केंद्रों के बारे में जानकारी दी. मौके पर बच्चों ने थाना प्रभारी से सवाल भी पूछे. पुलिस ने भी देशभक्ति, जनसेवा किसे कहते हैं, ऐसा कौन सा विभाग है जहां ताला नहीं लगता जैसे प्रश्न पूछकर बच्चों का सामान्य ज्ञान परखा. थाना प्रभारी ने बच्चों से कम उम्र के बच्चे को दो और चार पहिया वाहन न चलाने, यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी. बच्चों ने करीब 2 घंटे थाना परिसर का भ्रमण किया.
खराब सूखा राशन वितरण मामला: SDM के नेतृत्व में खाद्य अधिकारियों ने लिया सामग्रियों का सैंपल
बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना पहली प्राथमिकता: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी विनोद साहू ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकरण को जल्द से जल्द निराकरण कर उचित न्याय दिलाने के लिए हम वचनबद्ध है.