कोंडागांव: बस्तर संभाग में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. कोंडागांव पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार केशकाल NH-30 से गुजर रही गाड़ियों की कड़ी चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही आने-जाने वालों से पूछताछ भी शुरू हो गई है.
पिछले कुछ दिनों में कोंडागांव से लगे जगदलपुर और कांकेर जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के आदेशानुसार केशकाल थाना प्रभारी फारेस्ट नाका के सामने चेकपोस्ट लगाकर आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग शुरू हो गई है. इस दौरान ट्रक, कार, बाइक से लेकर पैदल चलने वालों को रोक कर बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है. इसके साथ ही बेवजह निकले लोगों पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.
24 घंटे NH-30 में की जा रही चेकिंग
थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि 'जिस प्रकार से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार केशकाल थाना की टीम ने चेकपोस्ट लगाकर 24 घंटे आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जो भी व्यक्ति प्रशासन की अनुमति लिए बिना आवागमन कर रहा है उन्हें आज अंतिम चेतावनी दे दी गई है. कल से केवल अनुमति लिए वाहनों को ही आवागमन करने दिया जाएगा. बिना अनुमति प्राप्त वाहनों को केशकाल से आगे जाने नहीं दिया जाएगा.'
पढ़ें- 'भूपेश सरकार ने निभाया, अब मोदी सरकार भी पूरा करे किसानों से किया वादा'
इसके साथ ही थाना प्रभारी केशकाल के लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने लोगों से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और जरूरी काम से बाहर निकलने की अपील की है.