ETV Bharat / state

सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती ने लगाई फांसी, केस दर्ज न होने से दुखी पीड़िता के पिता ने उठाया घातक कदम - chhattisgarh updated news

देशभर में यूपी के हाथरस का मामला गरमाया हुआ है. इधर प्रदेश में भी लगातार दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. बलरामपुर, कोरिया, रायपुर के बाद अब कोंडागांव के केशकाल में भी 2 महीने पहले हुई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और सुसाइड की घटना ने जोर पकड़ लिया है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि लड़की ने सुसाइड कर लिया. 2 महीने बाद पिता ने भी खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन आज तक पुलिस ने मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया.

police has not yet registered a case in the case of suicide after rape in keshkal 2 months ago
गैंगरेप और सुसाइड केस में अब तक दर्ज नहीं हुई FIR
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 4:32 PM IST

कोंडागांव: देशभर में लगातार कई जगहों से रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं. छत्तीसगढ़ में भी इन दिनों बलरामपुर, कोरिया और रायपुर में रेप का मामला गरमाया हुआ है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई पीड़िता के साथ हैवानियत से देशभर के लोगों में गुस्सा है. इधर केशकाल विधानसभा क्षेत्र के धनोरा थाना अंतर्गत दो महीने पहले हुई गैंगरेप की वारदात तूल पकड़ती जा रही है. आरोप है कि यहां 7 लोगों ने आदिवासी युवती को पहले शादी वाले घर से किडनैप किया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के दो दिन बाद पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, लेकिन वारदात के 2 महीने बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया.

गैंगरेप, सुसाइड उसके बाद भी केस दर्ज नहीं

इधर 4 अक्टूबर को घटना से आहत पीड़िता के पिता ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की, हालांकि परिजनों के समय रहते अस्पताल पहुंचा देने के कारण उनकी जान बच गई, लेकिन ठीक दूसरे दिन 5 अक्टूबर को युवती के पिता ग्लूकोज की बोतल समेत अस्पताल में बिना किसी को जानकारी दिए वहां से चले गए. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

मृतका की सहेली ने किया घटना का खुलासा

मृतका की सहेली के अनुसार 2 महीने पहले मृतका और वो खुद शादी में शामिल होने कनागांव गए थे, जहां रात को जब सब शादी में नाच-गाने में मस्त थे, तब कनागांव और फुंडेर गांव के लगभग 7 युवक जबरदस्ती मृतका को शादी वाले घर से उठाकर जंगल की ओर लेकर चले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता देर रात वापस शादीवाले घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी. मृतका की सहेली ने बताया कि सभी आरोपी शराब के नशे में धुत थे. पीड़ित युवती की सहेली ने बताया कि आरोपी युवकों ने उन्हें घटना की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. मृतका की सहेली ने बताया कि आरोपियों ने उसे भी घेरने की कोशिश की, लेकिन वो किसी तरह उनके चंगुल से निकल गई.

घटना के 2 दिन बाद पीड़िता ने की खुदकुशी

मृतक युवती के चाचा ने बताया कि घटना के दो दिन बाद जब परिवार के सभी सदस्य खेत में काम कर रहे थे, इस दौरान युवती के माता-पिता भी घर में नहीं थे और पीड़िता छोटे बच्चों के साथ घर में अकेली थी, तभी दोपहर लगभग 2 बजे बच्चों ने खेत में आकर बताया कि दीदी ने फांसी लगा ली है. जिसके तुरंत बाद वे घर पहुंचे और युवती को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही पीड़ित युवती की मौत हो गई. युवती के माता-पिता के आने पर अगले दिन सुबह पीड़िता के शव को दफ्न कर दिया गया. मृतका के चाचा ने बताया कि उसी दिन शाम को अंचलापारा के कुछ युवकों से उन्हें भतीजी के साथ कनागांव में सामूहिक दुराचार की घटना के बारे में पता चला.

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

police has not yet registered a case in the case of suicide after rape in keshkal 2 months ago
गैंगरेप और सुसाइड केस में अब तक दर्ज नहीं हुई FIR

मृतका के चाचा के मुताबिक घटना के दो दिन बाद धनोरा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी रमेश सोरी ने उन्हें थाने बुलाया और दुष्कर्म और खुदकुशी की घटना की जानकारी होने की बात कहते हुए FIR दर्ज कराने को कहा. साथ ही उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने और गवाही देने को भी कहा, लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

पीड़ित परिवार ने लगाई सरकार से इंसाफ की गुहार

पीड़ित परिवार ने ETV भारत के माध्यम से शासन से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि मामले में केस दर्ज कर दोषियों को सजा दी जाए और उन्हें इंसाफ दिलाया जाए.

घटनास्थल के लिए रवाना हुए SDOP

मामले में ईटीवी भारत ने अनुविभागीय अधिकारी अमित पटेल से फोन पर बात की, तो उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. उनकी टीम ओड़ागांव रवाना हो चुकी है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

घटना के 2 महीने बाद मृतका के पिता ने भी जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन अब तक न तो सामूहिक दुराचार को लेकर किसी तरह का केस दर्ज हुआ और न ही खुदकुशी की गुत्थी सुलझी. अब सवाल ये है कि इतनी बड़ी घटना की रिपोर्ट धनोरा पुलिस ने क्यों नहीं दर्ज की.

प्रदेश में बढ़ रहे दुष्कर्म के मामले

पढ़ें: SPECIAL: श्रम मंत्री डहरिया के बयान पर हंगामा, रेप केस को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

बलरामपुर में 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया. बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी इलाके में ये मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना के दिन पीड़ित नाबालिग घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने जंगल गई हुई थी. जंगल से वापस आते समय गांव के ही दो लड़कों ने रास्ता रोककर उससे जबरदस्ती मारपीट करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद नाबालिग लड़की को नशे की गोली खिलाकर वहां से फरार हो गए. जब पीड़िता को होश आया तो वह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. घटना जानने के बाद पीड़िता के पिता ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई.

पढ़ें: आग बबूला हुई सांसद गोमती साय, कहा- जशपुर आकर देखें राहुल और प्रियंका अपनी सरकार की करतूत

पहाड़ी कोरवा युवती से दुष्कर्म और हत्या

जशपुर जिले के सोनक्यारी चौकी की रहने वाली एक कोरवा युवती का दूसरे समाज के युवक से प्रेम संबंध था. इसी दौरान युवती 7 माह की गर्भवती हो गई, जिसको लेकर गांव में 27 अगस्त को बैठक रखी गई. बैठक में गर्भवती युवती को आरोपी के साथ शादी करने की बात पर चर्चा हुई, लेकिन युवक के पिता ने युवती को अपनी बहू बनाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद युवती और उसके परिजन मामले की शिकायत करने थाना जा रहे थे. तभी मामले की जानकारी पर आरोपी पक्ष के लोग युवती के घर पहुंचे और उसे बहु बनाकर अपने घर ले जाने को तैयार हो गए. जिसके बाद युवती को आरोपी पक्ष के लोग अपने घर ले गए, लेकिन दो दिन बाद गांव से एक किलोमीटर दूर एक पेड़ पर युवती का शव लटका हुआ मिला. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में की थी. परिजनों का आरोप है की युवती ने खुदकुशी नहीं की. उसकी हत्या की गई है, लेकिन पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है.

पढ़ें: शर्मनाक: घर में अकेला पाकर पड़ोसी ने किया नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

राजधानी में नाबालिग से दुष्कर्म

राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची को घर में अकेला पाकर उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने नाबालिग बच्ची को यह धमकी दी थी कि अगर वह इस बारे में किसी को भी बताती है, तो वह उसे मार देगा. इस वजह से नाबालिग ने अब तक यह बात किसी को नहीं बताई थी. लेकिन मंगलवार को नाबालिग ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद पीड़िता की मां ने पंडरी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी युवक राजेंद्र चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है.

छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म की घटनाएं

YearRape (sec.376 ipc)
20151561
2016 1627
20171926
2018 2091

कोंडागांव: देशभर में लगातार कई जगहों से रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं. छत्तीसगढ़ में भी इन दिनों बलरामपुर, कोरिया और रायपुर में रेप का मामला गरमाया हुआ है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई पीड़िता के साथ हैवानियत से देशभर के लोगों में गुस्सा है. इधर केशकाल विधानसभा क्षेत्र के धनोरा थाना अंतर्गत दो महीने पहले हुई गैंगरेप की वारदात तूल पकड़ती जा रही है. आरोप है कि यहां 7 लोगों ने आदिवासी युवती को पहले शादी वाले घर से किडनैप किया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के दो दिन बाद पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, लेकिन वारदात के 2 महीने बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया.

गैंगरेप, सुसाइड उसके बाद भी केस दर्ज नहीं

इधर 4 अक्टूबर को घटना से आहत पीड़िता के पिता ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की, हालांकि परिजनों के समय रहते अस्पताल पहुंचा देने के कारण उनकी जान बच गई, लेकिन ठीक दूसरे दिन 5 अक्टूबर को युवती के पिता ग्लूकोज की बोतल समेत अस्पताल में बिना किसी को जानकारी दिए वहां से चले गए. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

मृतका की सहेली ने किया घटना का खुलासा

मृतका की सहेली के अनुसार 2 महीने पहले मृतका और वो खुद शादी में शामिल होने कनागांव गए थे, जहां रात को जब सब शादी में नाच-गाने में मस्त थे, तब कनागांव और फुंडेर गांव के लगभग 7 युवक जबरदस्ती मृतका को शादी वाले घर से उठाकर जंगल की ओर लेकर चले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता देर रात वापस शादीवाले घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी. मृतका की सहेली ने बताया कि सभी आरोपी शराब के नशे में धुत थे. पीड़ित युवती की सहेली ने बताया कि आरोपी युवकों ने उन्हें घटना की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. मृतका की सहेली ने बताया कि आरोपियों ने उसे भी घेरने की कोशिश की, लेकिन वो किसी तरह उनके चंगुल से निकल गई.

घटना के 2 दिन बाद पीड़िता ने की खुदकुशी

मृतक युवती के चाचा ने बताया कि घटना के दो दिन बाद जब परिवार के सभी सदस्य खेत में काम कर रहे थे, इस दौरान युवती के माता-पिता भी घर में नहीं थे और पीड़िता छोटे बच्चों के साथ घर में अकेली थी, तभी दोपहर लगभग 2 बजे बच्चों ने खेत में आकर बताया कि दीदी ने फांसी लगा ली है. जिसके तुरंत बाद वे घर पहुंचे और युवती को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही पीड़ित युवती की मौत हो गई. युवती के माता-पिता के आने पर अगले दिन सुबह पीड़िता के शव को दफ्न कर दिया गया. मृतका के चाचा ने बताया कि उसी दिन शाम को अंचलापारा के कुछ युवकों से उन्हें भतीजी के साथ कनागांव में सामूहिक दुराचार की घटना के बारे में पता चला.

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

police has not yet registered a case in the case of suicide after rape in keshkal 2 months ago
गैंगरेप और सुसाइड केस में अब तक दर्ज नहीं हुई FIR

मृतका के चाचा के मुताबिक घटना के दो दिन बाद धनोरा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी रमेश सोरी ने उन्हें थाने बुलाया और दुष्कर्म और खुदकुशी की घटना की जानकारी होने की बात कहते हुए FIR दर्ज कराने को कहा. साथ ही उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने और गवाही देने को भी कहा, लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

पीड़ित परिवार ने लगाई सरकार से इंसाफ की गुहार

पीड़ित परिवार ने ETV भारत के माध्यम से शासन से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि मामले में केस दर्ज कर दोषियों को सजा दी जाए और उन्हें इंसाफ दिलाया जाए.

घटनास्थल के लिए रवाना हुए SDOP

मामले में ईटीवी भारत ने अनुविभागीय अधिकारी अमित पटेल से फोन पर बात की, तो उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. उनकी टीम ओड़ागांव रवाना हो चुकी है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

घटना के 2 महीने बाद मृतका के पिता ने भी जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन अब तक न तो सामूहिक दुराचार को लेकर किसी तरह का केस दर्ज हुआ और न ही खुदकुशी की गुत्थी सुलझी. अब सवाल ये है कि इतनी बड़ी घटना की रिपोर्ट धनोरा पुलिस ने क्यों नहीं दर्ज की.

प्रदेश में बढ़ रहे दुष्कर्म के मामले

पढ़ें: SPECIAL: श्रम मंत्री डहरिया के बयान पर हंगामा, रेप केस को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

बलरामपुर में 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया. बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी इलाके में ये मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना के दिन पीड़ित नाबालिग घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने जंगल गई हुई थी. जंगल से वापस आते समय गांव के ही दो लड़कों ने रास्ता रोककर उससे जबरदस्ती मारपीट करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद नाबालिग लड़की को नशे की गोली खिलाकर वहां से फरार हो गए. जब पीड़िता को होश आया तो वह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. घटना जानने के बाद पीड़िता के पिता ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई.

पढ़ें: आग बबूला हुई सांसद गोमती साय, कहा- जशपुर आकर देखें राहुल और प्रियंका अपनी सरकार की करतूत

पहाड़ी कोरवा युवती से दुष्कर्म और हत्या

जशपुर जिले के सोनक्यारी चौकी की रहने वाली एक कोरवा युवती का दूसरे समाज के युवक से प्रेम संबंध था. इसी दौरान युवती 7 माह की गर्भवती हो गई, जिसको लेकर गांव में 27 अगस्त को बैठक रखी गई. बैठक में गर्भवती युवती को आरोपी के साथ शादी करने की बात पर चर्चा हुई, लेकिन युवक के पिता ने युवती को अपनी बहू बनाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद युवती और उसके परिजन मामले की शिकायत करने थाना जा रहे थे. तभी मामले की जानकारी पर आरोपी पक्ष के लोग युवती के घर पहुंचे और उसे बहु बनाकर अपने घर ले जाने को तैयार हो गए. जिसके बाद युवती को आरोपी पक्ष के लोग अपने घर ले गए, लेकिन दो दिन बाद गांव से एक किलोमीटर दूर एक पेड़ पर युवती का शव लटका हुआ मिला. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में की थी. परिजनों का आरोप है की युवती ने खुदकुशी नहीं की. उसकी हत्या की गई है, लेकिन पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है.

पढ़ें: शर्मनाक: घर में अकेला पाकर पड़ोसी ने किया नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

राजधानी में नाबालिग से दुष्कर्म

राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची को घर में अकेला पाकर उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने नाबालिग बच्ची को यह धमकी दी थी कि अगर वह इस बारे में किसी को भी बताती है, तो वह उसे मार देगा. इस वजह से नाबालिग ने अब तक यह बात किसी को नहीं बताई थी. लेकिन मंगलवार को नाबालिग ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद पीड़िता की मां ने पंडरी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी युवक राजेंद्र चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है.

छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म की घटनाएं

YearRape (sec.376 ipc)
20151561
2016 1627
20171926
2018 2091
Last Updated : Oct 7, 2020, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.