ETV Bharat / state

कोंडागांव: हरदेव सुसाइड अटेम्ट केस को लेकर BJYM का प्रदर्शन, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

कोंडागांव जिला भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने 8 सूत्रीय मांगों के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही CM निवास के सामने बेरोजगार युवक के आत्मदाह किए जाने को लेकर सरकार से सवाल पुछे हैं.

Memorandum submitted to administration
प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:28 PM IST

कोंडागांव: CM निवास के सामने बेरोजगार युवक के आत्मदाह किए जाने के बाद से लगातार प्रदेश में सियासत हो रही है. BJP इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही है. लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं. सरकार इस मुद्दे पर घिरती दिखाई दे रही है. प्रदेश भर के कई जिलों से कांग्रेस के प्रति विरोध देखा जा रहा है. इसी क्रम में जिला भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने 8 सूत्रीय मांगों के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.

BJYM ने सौंपा प्रशासन को ज्ञापन

बता दें कि, धमतरी के एक बेरोजगार युवक हरदेव ने बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान होकर जान देने की कोशिश की. हरदेव सीएम से मिलने पहुंचा था. मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना के बाद हड़कंप मच गया और आनन-फानन में परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में लग गए और फौरन युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां हरदेव का इलाज चल रहा है.

कोंडागांव युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने कहा कि धमतरी के युवा हरदेव सिन्हा ने कल मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने जो आत्मदाह करने का प्रयास किया है वह प्रदेश सरकार के निक्कमेपन का परिणाम है. इस सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले लोक लुभावन वादे किए थे. सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है. सत्ता में आ जाने के बाद युवाओं के प्रति इस सरकार ने किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं निभाई है.

इस ओर खींचा ध्यान

  • भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मांग की है कि प्रदेश सरकार अपनी घोषित 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देना शुरू करे.
  • शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित किए जाए.
  • पुलिस भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षण में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर सिर्फ दौड़ कराई जाए.
  • सरकार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा जल्द पूर्ण करे.
  • असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती जल्द पूरी की जाए.

कोंडागांव: CM निवास के सामने बेरोजगार युवक के आत्मदाह किए जाने के बाद से लगातार प्रदेश में सियासत हो रही है. BJP इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही है. लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं. सरकार इस मुद्दे पर घिरती दिखाई दे रही है. प्रदेश भर के कई जिलों से कांग्रेस के प्रति विरोध देखा जा रहा है. इसी क्रम में जिला भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने 8 सूत्रीय मांगों के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.

BJYM ने सौंपा प्रशासन को ज्ञापन

बता दें कि, धमतरी के एक बेरोजगार युवक हरदेव ने बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान होकर जान देने की कोशिश की. हरदेव सीएम से मिलने पहुंचा था. मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना के बाद हड़कंप मच गया और आनन-फानन में परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में लग गए और फौरन युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां हरदेव का इलाज चल रहा है.

कोंडागांव युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने कहा कि धमतरी के युवा हरदेव सिन्हा ने कल मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने जो आत्मदाह करने का प्रयास किया है वह प्रदेश सरकार के निक्कमेपन का परिणाम है. इस सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले लोक लुभावन वादे किए थे. सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है. सत्ता में आ जाने के बाद युवाओं के प्रति इस सरकार ने किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं निभाई है.

इस ओर खींचा ध्यान

  • भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मांग की है कि प्रदेश सरकार अपनी घोषित 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देना शुरू करे.
  • शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित किए जाए.
  • पुलिस भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षण में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर सिर्फ दौड़ कराई जाए.
  • सरकार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा जल्द पूर्ण करे.
  • असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती जल्द पूरी की जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.