कोंडागांव: तहसील मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत मुलमुला में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था.
स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक पीला राम पाण्डेय ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित किया. साथ ही इस संबंध में जानकारी भी दी गई. वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल-कॉलेज बंद है. फिर भी ऑफलाइन-ऑनलाइन, मोहल्ला क्लासेज के जरिए शिक्षक छात्र-छात्राओं को अध्ययन और अन्य एक्टिविटीज करा रहे हैं.
बालिकाओं को दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
इसी क्रम में ग्राम मुलमुला में बालिकाओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई. बालिकाओं को खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी को पुरस्कार भी दिया गया.
गांव के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण रहे उपस्थित
इस दौरान ग्राम मुलमुला के सरपंच मया राम मरकाम, उपसरपंच शंकर देवांगन, सचिव सेतपाल पटेल, पंच दशरथ उपस्थित थे. मितानिन ट्रेनर द्रोपती कौशिक, मितानिन अन्नपूर्णा, गगीता, सनिता चंद्रिका, सुगन सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे.
समय-समय पर किया जाता है आयोजन
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें बालिकाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी उन्हें दी जाती है. साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जाता है.