कोंडागांवः पुलिस विभाग ने एक नई पहल करते हुए संसाधनों की कमी वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रोजेक्टर के जरिए वीडियो दिखाया. इसमें कोरोना संक्रमण और उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई. जिसके बाद ग्रामीण मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने लगे हैं.
वर्तमान में पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहा है और बचाव के लिए सरकार कई माध्यमों से जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है. कोरोना संक्रमण के बारे में शहर के लोगों को मोबाइल और अन्य संसाधानों के जरिए पर्याप्त जानकारी मिल रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधानों की कमी होने के कारण लोगों में जानकारी की कमी है. इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बांसकोट पुलिस चौकी स्टाफ ने ग्रामीण स्तर पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस ने ग्राम समिति के तहत ग्रामीणों को प्रोजेक्टर के जरिए कोरोना महामारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें जागरूक किया.
ग्रामीण निर्देशों पर कर रहे हैं अमल
बांसकोट थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों को पंचायत भवन के सामने सोशल डिस्टेंसिंग में बैठाकर प्रोजेक्टर के जरिए वीडियो दिखाकर कोरोना वायरस बारे में बताया गया, साथ ही इससे संबंधित अन्य जानकारी दी गई. गांव के उपसरपंच ने बताया कि पुलिस द्वारा जागरूक करने की पहल से क्षेत्र के ग्रामीण खुश हैं और इस पर अमल भी कर रहे हैं.