केशकाल/कोंडागांव: केशकाल थाना इलाके में नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी युवक को कांकेर से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिग लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया है.
कोंडागांव: 8 साल की बच्ची का अपहरण कर स्कूल में छिपाया, आरोपी फरार
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक फैजान खान कांकेर का निवासी है, जो कि जनवरी महीने में अपनी बहन के घर रहने के लिए आया हुआ था. उस दौरान युवती से परिचय हुआ था. इसके बाद युवक 6 मई को दोबारा केशकाल आया, जहां से नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर 7 मई को अपने साथ कांकेर ले गया.
शादी का झांसा देकर चचेरी बहन से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
न्यायिक रिमांड पर आरोपी
मामले में थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया 8 मई को युवती के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तलाश की जा रही थी. तभी पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी युवक कांकेर में है, जिसके बाद तत्काल एक टीम को कांकेर रवाना किया गया. जहां से युवक को गिरफ्तार कर नाबािलग के साथ केशकाल लाया गया. आरोपी युवक को कोर्ट के आदेश के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
कोंडागांव: मृत शिक्षक के खाते से निकाले 70 हजार रुपए, 4 युवक गिरफ्तार
4 मई को केशकाल में हुआ था दुष्कर्म
बता दें कि अभी बीते 4 मई को केशकाल के कुकरदाह गांव में एक नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर केशकाल थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. जानकारी के अनुसार 19 साल का आरोपी युवक नाबालिग चचेरी बहन को शादी का झांसा देकर 1 साल से लगातार जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. जिसके कारण लड़की गर्भवती हो गई थी. इस मामले में भी आरोपी उपेंद्र टेकाम को गिरफ्तार कर लिया गया था.