ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी रायपुर से गिरफ्तार - Minor raped in Kondagaon on the promise of marriage

कोंडागांव में नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ पीड़िता के पिता ने 12 अप्रैल को केशकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Accused of raping a minor arrested in Raipur
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
author img

By

Published : May 26, 2021, 9:42 AM IST

कोंडागांव: जिले के केशकाल में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के पिता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 12 अप्रैल को केशकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रतिराम निषाद के चंगुल से युवती को रिहा करवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार 25 मई को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

रेप के आरोपों में घिरे भाटापारा ग्रामीण टीआई रामावतार ध्रुव लाइन अटैच, अन्य पांच TI का भी हुआ तबादला

केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 12 अप्रैल को नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोपी पर बेटी के अपहरण और रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद केशकाल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामले को पंजीबद्ध किया. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और एसडीओपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में लगातार पीड़िता और आरोपी की तलाश की जा रही थी.

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

रायपुर से गिरफ्तार हुआ आरोपी

इस दौरान पुलिस को मुखबिर से आरोपी के रायपुर में होने की सूचना मिली. आरोपी रायपुर के एक अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था. वो यहां एक किराए के मकान में रहता था. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सोमवार 24 मई को आरोपी के कब्जे से युवती को छुड़वाया. आरोपी रतिराम निषाद के खिलाफ नाबालिग को शादी का झांसा देकर किडनैप करने और उसका शारीरिक शोषण करने के आरोप में केस दर्ज किया गया. मंगलावार 25 मई को आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया. कार्रवाई को दौरान थाना प्रभारी भीमसेन यादव, उप निरीक्षक रामजी तारमे, प्रधान आरक्षक संजय बिसेन के साथ केशकाल थाना पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही.

कोंडागांव: जिले के केशकाल में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के पिता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 12 अप्रैल को केशकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रतिराम निषाद के चंगुल से युवती को रिहा करवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार 25 मई को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

रेप के आरोपों में घिरे भाटापारा ग्रामीण टीआई रामावतार ध्रुव लाइन अटैच, अन्य पांच TI का भी हुआ तबादला

केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 12 अप्रैल को नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोपी पर बेटी के अपहरण और रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद केशकाल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामले को पंजीबद्ध किया. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और एसडीओपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में लगातार पीड़िता और आरोपी की तलाश की जा रही थी.

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

रायपुर से गिरफ्तार हुआ आरोपी

इस दौरान पुलिस को मुखबिर से आरोपी के रायपुर में होने की सूचना मिली. आरोपी रायपुर के एक अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था. वो यहां एक किराए के मकान में रहता था. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सोमवार 24 मई को आरोपी के कब्जे से युवती को छुड़वाया. आरोपी रतिराम निषाद के खिलाफ नाबालिग को शादी का झांसा देकर किडनैप करने और उसका शारीरिक शोषण करने के आरोप में केस दर्ज किया गया. मंगलावार 25 मई को आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया. कार्रवाई को दौरान थाना प्रभारी भीमसेन यादव, उप निरीक्षक रामजी तारमे, प्रधान आरक्षक संजय बिसेन के साथ केशकाल थाना पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.